विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2024

रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट ने भरी उड़ान, जानें कौन बने पहले यात्री, CM बोले- रच दिया इतिहास

CG News: छत्तीसगढ़ में रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर के लिए हवाई सफर शुरू हो गया है. सीएम ने आज रायपुर में हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया.

रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट ने भरी उड़ान, जानें कौन बने पहले यात्री, CM बोले- रच दिया इतिहास

New Flight In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में  रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का शुभारम्भ आज गुरुवार को हो गया है. सीएम विष्णु देव से ने हरी झंडी दिखाई. इस रुट के पहले यात्री सांसद चिंतामणि महाराज बने. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ रायपुर से अम्बिकापुर की यात्रा की. 

गुरुवार को रायपुर एयरपोर्ट से विमान टेकऑफ़ को वाटर सेल्यूट दिया गया. आज शुरू हुई विमान सेवा के पहले यात्री के रूप में सांसद चिंतामणि महाराज सपत्नीक सवार हुए. जिनको मुख्यमंत्री साय ने बोर्डिंग पास देकर कहा कि आज आपने इतिहास बना दिया. आप इस रूट के पहले यात्री हैं.आपको शुभकामनाएं.  इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV
रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ हमारे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार का प्रतीक है. इस सेवा का शुरुआती किराया मात्र 999 रुपये है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आम जनता भी हवाई यात्रा का लाभ उठा सके.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में जो परिवर्तन आया है, उसका यह एक बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की सवारी करेगा और आज वह सपना साकार हो रहा है. सरगुजा और बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों की एयर कनेक्टिविटी से न केवल नागरिकों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि इन क्षेत्रों में टूरिज्म और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी.

Latest and Breaking News on NDTV
राज्य सरकार ने 80 करोड़ की  लागत  से अंबिकापुर के एयरपोर्ट का विकास किया है . मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर को थ्री सी वीएफआर श्रेणी का लाइसेंस प्राप्त हुआ है. यह एयरपोर्ट 72-सीटर एटीआर-72 विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है.

मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि अंबिकापुर को वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता से जोड़ने की योजना पर भी काम जारी है. हमारे छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरें, और इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व, रामगढ़ की पहाड़ियां, और एशिया का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात जैसे स्थलों तक अब देश-विदेश के पर्यटकों की पहुंच आसान होगी.

ये भी पढ़ें झकझोर देगी ये तस्वीर.. प्रेशर IED की चपेट में आकर मादा भालू की मौत, नवजातों ने भी तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम

इसके साथ ही, एयर कनेक्टिविटी के विस्तार से निवेश का माहौल भी बेहतर होगा. हमारी सरकार ने नई उद्योग नीति में होम स्टे और रिसॉर्ट्स जैसे उद्यमों को विशेष प्रोत्साहन दिया है, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा हो रहे हैं.   

हमारी कोशिश है कि अगले चार सालों में छत्तीसगढ़ को विमानन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाए. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि  नया साल आने वाला है और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस नई विमान सेवा का लाभ उठाएं और सरगुजा की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें. फ्लाई बिग चार्टर कंपनी 19-सीटर ट्विन औटर विमानों के माध्यम से इन शहरों के लिए सेवाएं देगी. 

ये भी पढ़ें जहां शहीद हुए थे 76 जवान वो जगह फिर आई सुर्ख़ियों में, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close