
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में डीजल लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. टैंकर पलटते ही उसमें से डीजल की धार बहने लगी. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और बर्तनों में डीजल भरना शुरू कर दिया. इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
इस जगह का है मामला
यह घटना रविवार की सुबह जयंत चौकी क्षेत्र के मुड़वानी डैम के पास जयंत मोरवा मुख्य मार्ग की है. यहां डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था, जिसके बाद डीजल सड़क पर बहने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली लूटने के लिए होड़ मच गई.
सिंगरौली में पलटा डीजल से भरा टैंकर, लोग ड्रम-बाल्टी लेकर भागे, तेल भरने की मच गई होड़#video | #Singrauli | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/H45ggj75YX
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) July 27, 2025
वीडियो वायरल
हादसे के बाद आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और बोतल, ड्रम, बाल्टी आदि में डीजल भरने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग डीजल भरने में लगे हैं. टैंकर के आसपास सड़क पर डीजल लगातार फैलता हुआ नजर आ रहा है. ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें बीईओ थप्पड़कांड: BJP के मंडल अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज, घटना के 16 दिन बाद पुलिस ने लिया एक्शन
ये भी पढ़ें पेड़ के नीचे बैठकर महुआ शराब पीते रहे दरोगा, ग्रामीणों ने पकड़ा तो मुंह छुपाकर भागने लगे, तस्वीरें वायरल