विज्ञापन

झकझोर देगी ये तस्वीर.. प्रेशर IED की चपेट में आकर मादा भालू की मौत, भूखे नवजातों ने भी तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम 

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से दिल दहला देने वाली एक तस्वीर आई है.यहां नक्सलियों के बिछाई आईईडी की चपेट में आकर एक मादा भालू की मौत हो गई है.नवजातों ने भी भूख से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया है.आइए जानते हैं पूरा मामला...

झकझोर देगी ये तस्वीर.. प्रेशर IED की चपेट में आकर मादा भालू की मौत, भूखे नवजातों ने भी तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम 

IED Blast In Bastar: नक्सलियों की बिछाई आईईडी की चपेट में आकर एक मादा भालू की मौत हो गई. उसके दो  शावकों ने भी भूख की वजह से दम तोड़ दिया. ये मामला दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र का है. 

ये है मामला

दरअसल बस्तर में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली प्रेशर आईईडी लगाते हैं. नक्सलियों के इस षड्यंत्र का शिकार बेकसूरों को होना पड़ता है. इस बार नक्सलियों के इस ट्रैप में मादा भालू फंस गई. आईईडी ब्लास्ट होते ही उसकी मौत हो गई. मां को मृत पड़ा देख मादा भालू के दो नवजातों ने भी भूख से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मामला बारसूर कोहकाबेड़ा इलाके का है. 

गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि मादा खून से लथपथ मादा भालू पड़ी है. उसके ऊपर उसके दो नवजात बच्चे हैं. ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो तीनों मृत पड़े हुए थे.

इलाके के ग्रामीणों ने देखा कि आईईडी ब्लास्ट हुई थी. जिसकी चपेट में मादा भालू आ गई थी. घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई थी. 

ग्रामीण की भी हुई है मौत 

इस इलाके में नक्सलियों के बिछाए इस जाल में फंसकर एक ग्रामीण की भी मौत हुई है.  इससे पहले भी बस्तर के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों की बिछाई आईईडी की चपेट में आकर ग्रामीणों, जानवरों की मौत हुई है. 

ये भी पढ़े जहां शहीद हुए थे 76 जवान वो जगह फिर आई सुर्ख़ियों में, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close