
IED Blast In Bastar: नक्सलियों की बिछाई आईईडी की चपेट में आकर एक मादा भालू की मौत हो गई. उसके दो शावकों ने भी भूख की वजह से दम तोड़ दिया. ये मामला दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र का है.
ये है मामला
दरअसल बस्तर में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली प्रेशर आईईडी लगाते हैं. नक्सलियों के इस षड्यंत्र का शिकार बेकसूरों को होना पड़ता है. इस बार नक्सलियों के इस ट्रैप में मादा भालू फंस गई. आईईडी ब्लास्ट होते ही उसकी मौत हो गई. मां को मृत पड़ा देख मादा भालू के दो नवजातों ने भी भूख से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मामला बारसूर कोहकाबेड़ा इलाके का है.
इलाके के ग्रामीणों ने देखा कि आईईडी ब्लास्ट हुई थी. जिसकी चपेट में मादा भालू आ गई थी. घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई थी.
ग्रामीण की भी हुई है मौत
इस इलाके में नक्सलियों के बिछाए इस जाल में फंसकर एक ग्रामीण की भी मौत हुई है. इससे पहले भी बस्तर के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों की बिछाई आईईडी की चपेट में आकर ग्रामीणों, जानवरों की मौत हुई है.
ये भी पढ़े जहां शहीद हुए थे 76 जवान वो जगह फिर आई सुर्ख़ियों में, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें