
Rain and Hail Alert in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने 4 दिन तक आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं आय यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को 24 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
आज छत्तीसगढ़ में धूप-छांव वाला मौसम रहेगा. कहीं-कहीं बूंदाबांदी के भी आसार हैं. इसके अलावा प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवा और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में होगी बारिश
छत्तीसगढ़ के रायपुर, सरगुजा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, बिलासपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा में बूंदाबांदी के आसार हैं.
छत्तीसगढ़ में लुढ़का पारा
अगले तीन-चार दिनों मौसम ऐसे ही रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अधिकतम तापमान में भी बदलाव के आसार नहीं है. सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
सोमवार को सबसे ज्यादा गर्म राजनांदगांव रहा. यहां का तामपान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया है. जहां रात का तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है.