Madhya Pradesh: देश प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. इस गर्मी से हर कोई परेशान दिख रहा है. प्रदेश के रायगढ़ शहर (Ragarh) में बीते चार पांच दिनों से जारी चिलचिलाती गर्मी से बीती शाम बारिश से कुछ राहत महसूस हुई, लेकिन ये बारिश राहत के साथ आफत भी लेकर आई.
नौतपा के बाद हुई बारिश से आई आफत
रायगढ़ में नौतपा की प्रचंड गर्मी के बीच बीती शाम तेज आंधी के साथ भारी बारिश भी हुई. जिसमें आंधी की वजह से शहर में कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूट - टूट कर गिर गईं. साथ ही दुकानों और घरों पर लगे टीन शेड तथा बैनर-पोस्टर भी हवा में उड़ गए. इसके साथ ही यहां कि बिजली भी गुल हो गई. इस बारिश ने भले ही तापमान को कम किया, लेकिन बारिश के साथ आई आंधी के कारण बिजली और यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई.
बिजली व्यवस्था बुरी तरह से हुई प्रभावित
बताया जा रहा है कि आंधी के कारण पेड़ की टहनियां टूटकर बिजली के तारों पर गिर गईं, जिससे बिजली व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई. इस आफत की बारिश के बाद शहर के कई मोहल्लों में बीती रात से ही बिजली बंद है. बिजली कर्मियों के लिए पेड़ की इन टहनियों को हटा कर काम करने में बहुत मुश्किलें आ रही है. मिली जाकारी के अनुसार शहर में तेज आंधी और बारिश से कही कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें यहां पीने के पानी के लिए रातभर जाग रहे हैं ग्रामीण, कुछ साल पहले दूषित पानी पीने से हुई थी 11 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ : कांग्रेस के इस पूर्व विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें, गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करने दिया आवेदन