विज्ञापन

'मंत्री जी ने कहा था सड़क बना देंगे...' रायगढ़ में सड़कें तो बनीं, लेकिन 6 महीने में उखड़ गई

Irregularities in Construction: शहर की कई सड़कों की हालत बेहद चिंताजनक है. कबीर चौक से कांशीराम चौक तक की सड़क पर सैकड़ों गड्ढे हैं. पहली ही बरसात में जीरो मिस्ट्री तकनीक से भरी गई परत बह गई.

'मंत्री जी ने कहा था सड़क बना देंगे...' रायगढ़ में सड़कें तो बनीं, लेकिन 6 महीने में उखड़ गई

Raigarh Road Construction Quality: रायगढ़ शहर की सड़कों को संवारने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन नतीजा यह निकला कि कुछ ही महीनों में सड़कें फिर से पुराने हाल में लौट आईं. नगर पालिका निगम रायगढ़ क्षेत्र की 27 सड़कों पर करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण और मरम्मत का काम चल रहा है. दावा किया गया था कि अब शहर की तस्वीर बदलेगी, लेकिन बारिश के पहले ही डामर की परतें उखड़ने लगी हैं.

शहर के बोईरदादर रोड, शालिनी स्कूल मार्ग और ढीमरापुर रोड़, जुटमिल रोड़,टीवी टॉवर रोड पर हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. छह महीने पहले इन मार्गों को नया बनाया गया था, लेकिन अब यहां फिर से बड़े गड्ढे दिखाई देने लगे हैं.

नागरिक सवाल उठा रहे हैं कि जब करोड़ों खर्च किए गए तो काम की गुणवत्ता क्यों नहीं देखी गई?

सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप 

जनता और विपक्ष का आरोप है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितताएं हुई हैं. नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया का कहना है कि जिन स्थानों पर डामरीकरण जरूरी था, वहां ध्यान नहीं दिया गया. दूसरी ओर जहां प्राथमिकता नहीं थी, वहां पैसा बहा दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

लोगों का कहना है कि यह काम वित्त मंत्री और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में हुआ, ऐसे में जिम्मेदारी तय होना जरूरी है. यदि निगरानी में कमी रही तो यह लापरवाही है और अगर सब कुछ जानकारी के बावजूद हुआ तो फिर यह भ्रष्टाचार का साफ उदाहरण है.

पहली ही बरसात में बह गईं डामर की परतें

शहर की कई सड़कों की हालत बेहद चिंताजनक है. कबीर चौक से कांशीराम चौक तक की सड़क पर सैकड़ों गड्ढे हैं. पहली ही बरसात में जीरो मिस्ट्री तकनीक से भरी गई परत बह गई. विजयपुर चौक से इंदिरा विहार मार्ग, जेल कॉम्पलेक्स से अंबेडकर चौक तक का हिस्सा और मालधक्का से स्टेशन मार्ग- ये सभी सड़कें भी बारिश के बाद से टूटी-फूटी पड़ी हैं. कोष्टापारा से शहीद चौक मार्ग पर तो 20 फीट लंबा गड्ढा बन गया है, जिसे लोग खुद मलबा डालकर भरने की कोशिश कर रहे हैं.

लोगों में भारी आक्रोश

लोगों में आक्रोश है कि शहर की गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों को ठीक करने के बजाय सिर्फ दिखावा किया गया. जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते रहे, लेकिन मरम्मत का काम शुरू तक नहीं हुआ.

अब जनता का सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़कें टिकाऊ क्यों नहीं बन पाईं? क्या इस पूरे मामले में ठेकेदारों की मनमानी और अधिकारियों की चुप्पी इसके पीछे जिम्मेदार है?

ये भी पढ़े: 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close