विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 25, 2023

Rahul Gandhi पहुंचे रायपुर, CM भूपेश ने किया स्वागत, बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 25 सितंबर की सुबह रायपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. राहुल गांधी आज बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे.

Read Time: 2 min
Rahul Gandhi पहुंचे रायपुर, CM भूपेश ने किया स्वागत, बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल
राहुल गांधी का स्वागत करते सीएम भूपेश बघेल

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार, 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. राहुल गांधी सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने राहुल गांधी का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्वागत किया. दोपहर में राहुल गांधी बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे.

राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार सुबह रायपुर पहुंचे. सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. राहुल गांधी आज बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे. दरअसल, बिलासपुर के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा में राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

बता दें कि राहुल गांधी एयरपोर्ट से होटल के लिये रवाना हुए हैं. वहीं 11.45 बजे सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए राहुल रवाना होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी काफिले में मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: 30 सितंबर को PM Modi का दौरा, बिलासपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

बिलासपुरवासियों को देंगे 524.33 करोड़ का सौगात

आयोजित राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल जिलावासियों को 524.33 करोड़ रुपये के 185 विकास कार्यों की सौगात देंगे. इन विकास कार्यों में भूमिपूजन और लोकार्पण भी शामिल हैं. साथ ही राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री, चेक और वन अधिकार पट्टा वितरित करेंगे. इस सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे करेंगे.  

ये भी पढ़े: Bilaspur : राहुल गांधी आज ग्रामीण आवासीय योजना की करेंगे शुरुआत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close