विज्ञापन

Police Fight: शराब के नशे में धुत पुलिस आरक्षक ने की मारपीट, तो एसपी ने ऐसे सिखाया सबक

Police Fight in Rajnandgaon: राजनांदगाव जिले में एक पुलिस आरक्षक ने शराब पीकर खूब ड्रामा किया. उसने शराब के नशे में मारपीट भी की. इसके बाद जिला एसपी ने आरक्षक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.

Police Fight: शराब के नशे में धुत पुलिस आरक्षक ने की मारपीट, तो एसपी ने ऐसे सिखाया सबक
राजनांदगांव में शराबी पुलिस आरक्षक का वीडियो वायरल

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगाव शहर के लालबाग थाना अंतर्गत डायल 112 में पदस्थ पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू ने पुलिस कर्मियों से ही शराब के नशे में जमकर मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. जिला अस्पताल में मुलाइजा (मेडिकल) के लिए महेंद्र साहू को ले जाया गया था, जहां उसने प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने आरक्षक महेंद्र साहू को निलंबित कर दिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

एसपी ने जारी की नोटिफिकेशन

एसपी ने जारी की नोटिफिकेशन

क्या है पुलिस आरक्षक के मारपीट का पूरा मामला?

ड्यूटी के दौरान पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू ने डायल 112 में पदस्थ चालक से मारपीट की. आरक्षक सिविल कपड़े में पहुंचा था. डायल 112 के ड्राइवर को संबंधित क्षेत्र से अन्य क्षेत्र में जाने को कहा, जिसका चालक ने विरोध किया. उसके बाद उसने चालक की जमकर पिटाई कर दी. चालक ने इसकी शिकायत लालबाग थाने में की. लालबाग में शिकायत दर्ज करने के बाद शराब के नशे में धुत पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू को पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया.

ये भी पढ़ें :- Illegal Liquor: यूपी से एमपी लाई जा रही अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा, बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसपी ने लिया एक्शन

जिला अस्पताल परिसर में पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू ने प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद एसपी मोहित गर्ग ने आरोपी आरक्षक महेंद्र साहू को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें :- प्रशासन ने नहीं सुनी फरियाद, तो गांव वालों ने खुद ही बनानी शुरू कर दी सड़क, जानें -पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close