
Happy Birthday PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपना 74वां जन्मदिन (PM Modi 74th Birthday) मना रहे हैं. देश भर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने प्रदेश के तीन करोड़ जनता की ओर से शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी आज जन्मदिन है. छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की तरफ से उनको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. भगवान से दुआ करते हैं कि वह स्वस्थ और दीर्घायु रहें, वह 140 करोड़ भारतवासियों की सेवा करते रहें. स्वच्छता ही सेवा है. हम स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ कर रहे हैं. अगले 15 दिनों तक चरणबद्ध तरीके से यह कार्यक्रम आगे बढ़ेगा. जिसमें मैराथन दौड़ का भी आयोजन है. स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. मैं लोगों से अपील करता हूं कि स्वच्छता को लोग अपनी आदत बना लें.
अंत्योदय के संकल्प को साकार करने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 17, 2024
प्रभु श्रीरामलला से आपके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।@narendramodi #HappyBdayModiji pic.twitter.com/0kTD9ai73J
कानून व्यवस्था पर हो रहा है काम : सीएम
राज्य में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि, हमारे नौ महीने के शासनकाल और उनके कार्यकाल के दौरान के नौ महीने की अगर तुलना किया जाए तो हमारे कार्यकाल के दौरान कम घटनाएं हुई हैं. कांग्रेस शासनकाल के दौरान ज्यादा अपराध हुए हैं. हमारी सरकार बेहतर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार काम कर रही है.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आज राजधानी के तेलीबांधा तालाब परिसर में "स्वच्छता ही सेवा अभियान - 2024" राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तालाब परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 17, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को स्वच्छ भारत का संदेश… pic.twitter.com/F3cXqfH3o7
सरकार की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने की योजना है. वहीं नगरीय निकायों में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' अभियान चलाया जाएगा.
इन्होंने भी दी पीएम माेदी को बधाई
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री समेत तमाम दिग्गजों ने जन्मदिन की बधाई दी. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हृदयतल से पीएम को बधाई दी है. पोस्ट में लिखा गया है, 140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई.
यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday: प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर जानिए उनके 10 साहसिक फैसले...
यह भी पढ़ें: Vishwakarma Jayanti: श्रमिक सम्मेलन में CM विष्णु देव साय श्रमिकों के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे इतनी राशि
यह भी पढ़ें : PM Modi ने कृषि अर्थशास्त्री सम्मेलन को किया संबोधित | NDTV MPCG
यह भी पढ़ें: Poshan Tracker: कुपोषण को हराने में MP को मिली बड़ी कामयाबी, CM ने कहा- युद्ध मिशन मोड में जारी
यह भी पढ़ें: Ganesh Visarjan 2024: बप्पा को विदा करने से पहले यहां जानिए विसर्जन मंत्र से लेकर सभी नियम व पूजा