विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2024

CM साय सोनाखान से देंगे 192 करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगातें, जानिए कैसा है कार्यक्रम?

CM Vishu Deo Sai: सीएम ने जिले के सर्वांगीण विकास को समर्पित अनेक कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार क्षेत्र के लोगों की समृद्धि और खुशहाली के लिए निरंतर कार्य कर रही है.

CM साय सोनाखान से देंगे 192 करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगातें, जानिए कैसा है कार्यक्रम?

CM Vishnu Deo Sai News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) 10 दिसंबर को बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले के सोनाखान क्षेत्र में 192 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि सोनाखान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत जिले के लाभार्थियों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी. साथ ही, जनमन आदर्श पंचायत पुरस्कार के तहत उत्कृष्ट कार्यों के लिए दो गांवों को सम्मानित किया जाएगा.

भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम 

इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 35 करोड़ 56 लाख 78 हजार रुपये के 121 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 156 करोड़ 51 लाख 91 हजार रुपये के 121 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इस प्रकार कुल 242 विकास कार्यों को सौंपा जाएगा. इनमें सड़क निर्माण, पेयजल सुविधाओं का विस्तार, बिजली व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य सेवाओं का उन्नयन जैसे कार्य शामिल हैं. इन योजनाओं से सोनाखान क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा और स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में सुधार होगा.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान प्रदान करेंगे. इसके तहत 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से घरों की चाबी सौंपी जाएगी. इस योजना से जिले के हजारों परिवारों को पक्के घर का सपना साकार होगा.

जनमन आदर्श पंचायत पुरस्कार के तहत बल्दाकछार और औवरांई ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा. इन ग्राम पंचायतों को उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए चयनित किया गया है. इसके साथ ही, आदिवासी समाज के प्रतिभावान छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिससे युवाओं में प्रोत्साहन और प्रेरणा का संचार होगा.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके योगदान को स्मरण करेंगे. सीएम के साथ इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित क्षेत्र के सभी विधायक शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : CG News: 9 करोड़ रुपए का गबन करने वाला SDM पुलिस के हत्थे चढ़ा, ऐसे हुआ था घोटाला

यह भी पढ़ें : CM Vishnu Dev Sai प्रदेश को देंगे 1044 करोड़ रुपये की सौगात, मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना होगी शुरू

यह भी पढ़ें : नीट पर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द, अब नए सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट

यह भी पढ़ें : Human Rights Day 2024: खास व्यक्ति ही नहीं, हर कोई मांग सकता है शरण, क्या कहते हैं मानवाधिकार?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close