विज्ञापन

Pendra Road New SDM: पेंड्रारोड की नई एसडीएम होंगी ऋचा चंद्राकर, अमित बैग हटाए गए

Richa Chandrakar: भ्रष्टाचार के मामलों और प्रशासनिक लापरवाही के चलते कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पेंड्रारोड एसडीएम अमित बैग को उनके पद से हटा दिया है. अमित बैग पर यह गाज नक्शा, सीमांकन जैसे राजस्व मामलों में आवेदनों का समय पर निस्तारण नहीं होने से किया गया है.

Pendra Road New SDM: पेंड्रारोड की नई एसडीएम होंगी ऋचा चंद्राकर, अमित बैग हटाए गए
Richa Chandrakar appointed as new SDM of Pendra Road

Pendra Road Administration: पेंड्रारोड प्रशासन में गुरुवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने प्रशासनिक दृष्टि से कार्रवाई करते हुए पेंड्रारोड एसडीएम अमित बैग को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह ऋचा चंद्राकर को पेंड्रारोड का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है.

भ्रष्टाचार के मामलों और प्रशासनिक लापरवाही के चलते कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पेंड्रारोड एसडीएम अमित बैग को उनके पद से हटा दिया है. अमित बैग पर यह गाज नक्शा, सीमांकन जैसे राजस्व मामलों में आवेदनों का समय पर निस्तारण नहीं होने के चलते किया गया है.

भोपाल DIG मयंक अवस्थी को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, 5 लाख का लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?

कई शिकायतें लंबित थीं, जिसको लेकर जिला कलेक्टर लगातार जताई थी नाराज़गी

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेंड्रोरोड प्रशासन ने एसडीएम अमित बैग पर यह कार्रवाई नक्शा, सीमांकन जैसे राजस्व मामलों में आवेदनों का समय पर निराकरण नहीं होने के चलते किया है. सूत्र बताते हैं कि पेड्रोरोड में कई शिकायतें लंबित थीं और समय सीमा की बैठकों में खुद जिला कलेक्टर लगातार नाराज़गी जताती रही थीं.

सूत्रों के अनुसार, यह तबादला हाल ही में सामने आए भ्रष्टाचार के मामलों और प्रशासनिक लापरवाही के चलते किया गया है। दो दिन पहले एंटी करप्शन ब्यूरो ने दो राजस्व निरीक्षकों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था, जिससे पूरे जिला प्रशासन की छवि को ठेस पहुंची.

साफ-सुथरी और सक्रिय प्रशासनिक छवि के लिए जानी जाती हैं ऋचा चंद्राकर 

ऐसे में माना जा रहा है कि उपरोक्त सभी कारणों के चलते एसडीएम अमित बैग को पेंड्रारोड हटाने का निर्णय लिया गया. उनके स्थान पर नियुक्त की गईं ऋचा चंद्राकर को साफ-सुथरी और सक्रिय प्रशासनिक छवि के लिए जाना जाता है. जिला कलेक्टर लीना मंडावी की यह कदम प्रशासन की छवि को लेकर उठाया है.

ये भी पढ़ें-Husband Murder: शादी के 4 महीने बाद खेत में मिली मरहूम पति की लाश, फरार पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close