विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 07, 2023

जशपुर: प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह पर करोड़ों की भूमि कब्जाने का आरोप, किसानों की प्रशासन से गुहार

भाजपा नेता सुनील गुप्ता ने कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंह पर वन भूमि में पहले से काबिज गरीब आदिवासियों से उनका हक छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की, 'गरीबों को उनके कई पीढ़ी से कब्जे की जमीन से बेदखल न कर विधायक रामपुकार सिंह के वन भूमि पट्टे को निरस्त किया जाए.'

Read Time: 3 min
जशपुर: प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह पर करोड़ों की भूमि कब्जाने का आरोप, किसानों की प्रशासन से गुहार
कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंह पर धोखाधड़ी कर वन विभाग की भूमि हड़पने का आरोप
जशपुर:

आठ बार के विधायक, विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर और  छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह पर किसानों ने करोड़ों रुपये की वन भूमि अपने नाम कराने का आरोप लगाया है. किसानों का आरोप है कि रामपुकार ने अपना प्रभाव दिखाकर वन भूमि अपने नाम करा लिया है. जबकि उस वन भूमि पर पीढ़ियों से किसानों का कब्जा है.  अब किसानों ने वन अधिकार पट्टा देने की मांग करते हुए पूरे मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की है. शिकायत करने वालों में पत्थलगांव के पालीडीह गांव निवासी जगेश्वर दास, रमली उरांव, महेश लकड़ा, राम भगत, और हरिराम शामिल हैं. 

किसानों ने वन विभाग पर भूमि आवंटित करने का लगया आरोप

किसानों  ने बताया कि खसरा नंबर 93 की जमीन पर लाखझार आदि ग्रामीणों का शुरू से कब्जा है. उनके पूर्वज इस जमीन पर कई पीढ़ी से खेती करते आ रहे हैं. ऐसे में उपखंउ स्तर वन समिति के अध्यक्ष एसडीएम रामशिला लाल,उपखंड स्तर वन समिति के सदस्य और जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी पवन कुमार पटेल, वन विभाग के एसडीओ आरपी सिंह, मंडल संयोजक व जनपद पंचायत सदस्य मुकेश पैंकरा, राधेश्याम गुप्ता बसन्ती मिंज द्वारा पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह को बड़े झाड़ के जंगल खसरा नंबर 93 से 0.506 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई. 

298lptmg

कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंह पर वन भूमि अपने नाम कराने का आरोप

किसानों  ने बताया कि जिस जगह पर भूमि आवंटित किया गया है वहां रामपुकार सिंह की कब्जे की कोई जमीन भी नहीं है. न ही किसी प्रकार का कोई कब्जा है. पहले कभी रामपुकार सिंह द्वारा खेती भी नहीं कराई गई है.

भाजपा ने रामपुकार सिंह पर आदिवासियों से हक छीनने का लगाया आरोप

वहीं इस मामले के प्रकाश में आने के बाद भाजपा नेता सुनील गुप्ता ने विधायक रामपुकार सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने विधायक पर वन भूमि में पहले से काबिज गरीब आदिवासियों से उनका हक छीनने का आरोप लगाया है. साथ ही केंद्र सरकार से मांग की है कि गरीबों को उनके कई पीढ़ी से कब्जे की जमीन से बेदखल न कर विधायक रामपुकार सिंह के वन भूमि पट्टे को निरस्त किया जाए.

हालांकि इस मामले में पत्थलगांव एसडीएम अकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि भूमि का शिकायत आया है. जांच के लिए फाइल मुख्यालय में भेजी गई है.

ये भी पढ़े: जबलपुर में ढोल नगाड़ों के साथ लाडली का स्वागत...बेटी के जन्म को पार्षद ने कुछ यूं बना दिया यादगार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close