विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2024

CG News: धान बेचने वाले किसानों को करना पड़ता है परेशानी का सामना, यह धान खरीदी केंद्र है अव्यवस्थाओं का शिकार

Paddy Procurement Centre: एमसीबी जिले का एक धान खरीदी केंद्र अव्यवस्थाओं से भरा हुआ है. यहां किसानों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसपर किसी का ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा है. 

CG News: धान बेचने वाले किसानों को करना पड़ता है परेशानी का सामना, यह धान खरीदी केंद्र है अव्यवस्थाओं का शिकार
धान की खरीदी में किसानों को हो रही परेशानी

MCB News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत कटौतिया में इसी साल खुले नए धान उपार्जन केंद्र (Paddy Procurement Centre) की स्थिति अभी से ही खस्ता हो गई है. यह केंद्र जर्जर गोठान भवन में बनाया गया है, जहां न तो छत सही है और न बिजली की समुचित व्यवस्था है. धान बेचने आए किसानों को यहां पर न छायादार जगह मिलती है और न ही पानी की सुविधा मिलती है. ऐसे में किसानों को बहुत परेशानी होती है. इसको लेकर किसान लगातार सरकार और प्रशासन से अपनी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन इसपर किसी का ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा है.

जर्जर भवन में बना है धान खरीदी केंद्र

जर्जर भवन में बना है धान खरीदी केंद्र

जर्जर भवन में संचालित हो रहा केंद्र

कटौतिया का धान खरीदी केंद्र गोठान परिसर के एक जर्जर भवन में चल रहा है. भवन की छत पूरी तरह से उखड़ी हुई है और बिजली भी अस्थायी जुगाड़ से जोड़ी गई है. किसानों को बैठने की जगह और पानी के लिए दूर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है. बता दें कि नया उपार्जन केंद्र 583 पंजीकृत किसानों को धान बेचने की सुविधा देने के लिए खोला गया है. इसमें कटौतिया सहित 9 ग्राम पंचायतों के किसान आते हैं. हालांकि, केंद्र तक पहुंचने के लिए भी पक्की सड़क नहीं है. किसानों को कच्ची पगडंडी से गुजरना पड़ता है.

किसानों को खराब भवन के कारण हो रही परेशानी

किसानों को खराब भवन के कारण हो रही परेशानी

पहले दिन की धीमी शुरुआत

पूरे प्रदेश में धान खरीदी 14 नवंबर से शुरू हुई है. यहां पहले दिन मात्र दो किसानों से 79.60 क्विंटल धान खरीदा गया. कंप्यूटर सिस्टम और बिजली की असुविधा के कारण खरीदी प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं. केंद्र के कम्यूटर ऑपरेटर कमलेश सिंह मरकाम ने बताया कि अव्यवस्थाओं की सूचना अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है. सरपंच और सचिव ने दो-तीन दिनों में मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें :- Bear Attack: एमसीबी जिले में भालू का हमला, गंभीर रूप से घायल किसान को अंबिकापुर किया गया रेफर

धान की सुरक्षा के लिए चौकीदार नियुक्त

इस केंद्र पर धान की सुरक्षा के लिए चौकीदार रखने का निर्णय लिया गया है. प्रभारी गणेश सिंह ने बताया कि बिजली की व्यवस्था देर शाम तक कर दी गई और प्रारंभिक तैयारी पूरी है. कटौतिया उपार्जन केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते किसानों को भारी परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन की लापरवाही ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने की प्रक्रिया को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. सरकार और प्रशासन से किसानों को बुनियादी सुविधाएं देने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के ग्रामीण लड़के इंटरनेट उपयोग में पीछे, नेशनल सर्वे सैंपल की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close