विज्ञापन

Bear Attack: एमसीबी जिले में भालू का हमला, गंभीर रूप से घायल किसान को अंबिकापुर किया गया रेफर

Chhattisgarh Bear Attack: एमसीबी जिले के बंजी ग्राम पंचायत में अपने खेत में काम कर रहे बुजुर्ग किसान पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद गांव वालों में दहशत का माहौल है.

Bear Attack: एमसीबी जिले में भालू का हमला, गंभीर रूप से घायल किसान को अंबिकापुर किया गया रेफर
भालू ने खेत में बुजुर्ग किसान पर किया हमला

MCB Bear Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनेंद्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत बंजी में शनिवार को अपने खेत में धान मिसाई कर रहे बुजुर्ग किसान पर एक भालू (Farmer attacked by Bear) ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में किसान उदयभान गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत मनेंद्रगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical College) रेफर कर दिया गया. प्रशासन ने मामला सामने आने के बाद घायल किसान के परिवार को हर तरह से सहायता करने की बात कही है.

ऐसे किया भालू ने हमला

उदयभान खलिहान में अकेले काम कर रहे थे. तभी अचानक जंगल से आए एक भालू ने उनके ऊपर हमला कर दिया. भालू के हमले से उनके सिर, हाथ और पैर पर गहरे जख्म हो गए. उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भालू को भगाकर उन्हें बचाया. इस घटना के बाद ग्राम पंचायत बंजी और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि भालू और अन्य जंगली जानवरों की गतिविधियां हाल के दिनों में बढ़ी हैं, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई है.

ये भी पढ़ें :- Naxalites Encounter: कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3 नक्सली हुए ढेर

वन विभाग ने की कार्रवाई शुरू

वन विभाग को घटना की सूचना दी गई है. विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और भालू को पकड़ने के लिए विशेष दल तैनात किया है. ग्रामीणों को सतर्क रहने और समूह में काम करने की सलाह दी गई है. इधर, प्रशासन ने घायल किसान के परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है. उदयभान की स्थिति नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उनकी जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- CG: नक्सल इलाके की युवतियां तमिलनाडु में बंधक! मचा हड़कंप, छुड़ाने जाएगी प्रशासन की टीम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close