विज्ञापन

एक करोड़ का इनामी नक्सलियों का सीसी मेंबर गणेश उइके एनकाउंटर में ढेर, ओडिशा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Naxali Ganesh Uikey Encounter:  नक्सलियों के एक और सीसी मेंबर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. ओडिशा में नक्सली लीडर गणेश उइके मारा गया है. 

एक करोड़ का इनामी नक्सलियों का सीसी मेंबर गणेश उइके एनकाउंटर में ढेर, ओडिशा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Naxalites CC Member Ganesh Uikey Encounter: नक्सल मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर है. नक्सलियों का सेंट्रल कमेटी मेंबर गणेश उइके एनकाउंटर में ढेर हो गया. पुलिस और नक्सलियों के बीच ओडिशा में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें गणेश उइके मारा गया है. इसके मारे जाने के बाद नक्सल संगठन को एक बार फिर से बड़ा झटका लग गया. इस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है. 

इस बार फंस गया गणेश उइके

ओडिशा के कंधमाल  गंजम जिले के  राम्पा के जंगल में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना थी. इस पर बुधवार की रात को स्पेशल फोर्स SOG व सीआरपीएफ व बीएसएफ़ की संयुक्त टीम निकली थी. यहां सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें कुछ नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. बताया जा रहा है कि इलाके में रुक-रुक कर अभी भी मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों के शवों को भी बरामद किया गया है. मारे गए नक्सलियों में से एक नाम गणेश उइके का भी आ रहा है. जोकि नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर है और ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव भी है. इस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है. 

दो महिला नक्सली भी मारी गईं

दो महिला समेत चार नक्सलियों के शव को जवानों ने बरामद किया है. माओवादियों के शीर्ष 6 माओवादियों में से गणेश उइके एक है. जो सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। इसकी मौत के बाद अब देश में केवल पांच शीर्ष नेता बचे हैं. 

कौन है गणेश उइके ? 

नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर गणेश उइके तेलंगाना का रहने वाला है. ये गणेश, राजेश तिवारी, चमरू दादा, गजराला रवि, सोमरू के नाम से भी जाना जाता था. वह नक्सलियों की ओडिशा राज्य स्टेट कमेटी का सचिव और नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर था. इस पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. ओडिशा, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की पुलिस को इसकी तलाश थी. छत्तीसगढ़ के बस्तर सहित अन्य इलाकों में सक्रिय था. एके 47 अपने साथ लेकर चलता था. मोस्ट वांटेड इनामी नक्सली था. इसका मारा जाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. दरअसल ये कई बार मुठभेड़ों से बच निकला है.  लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका. वह सुरक्षाबलों के घेरे में फंसकर आखिरकार मारा गया. 

ये भी पढ़ें SP Kiran Chavan: इस IPS अफसर की मजबूत प्लानिंग और ढह गए नक्सलियों के PLGA के गढ़, जानें कैसे  ? 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close