विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में बिछेगा 615 KM नया रेलवे ट्रैक, खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा लाइन को मंजूरी; यहां जानें सबकुछ

New Railway Line in Chhattisgarh: खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा के बीच नई रेलवे लाइन बिछने जा रही है. इसकी लागत 8,741 करोड़ रुपये होगी.

छत्तीसगढ़ में बिछेगा 615 KM नया रेलवे ट्रैक, खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा लाइन को मंजूरी; यहां जानें सबकुछ

Chhattisgarh Railway: छत्तीसगढ़ में रेलवे लाइन का अब जाल बिछने जा रहा है, क्योंकि राज्य के लिए नए रेल प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी दे दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसकी जानकारी दे दी है.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 18,658 करोड़ रुपये की लागत वाली चार रेलवे मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. इनमें 8,741 करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ में 615 किमी की रेलवे लाइन बिछाने में खर्च होगे. इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कनेक्टविटी को बढ़ावा देना है. साथ ही लॉजिस्टिकल लागत में भी कमी आएगी.

खरसिया-नया रायपुर-परमलकासा होगी लाइन

रेलमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा के बीच 5वीं और छठी नई रेल लाइन प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इससे राज्य में रेलवे की कनेक्टिविटी बदलने वाली है. 8,741 करोड़ रुपये की लागत वाला ये प्रोजेक्ट रेलवे के टॉप 10 प्रोजेक्ट में शामिल है.

इन शहरों को होगा फायदा

खैरागढ़ से परमलकासा तक नई रेलवे लाइन, बिलासपुर और रायपुर बाईपास से गुजरते हुए छत्तीसगढ़ को सीधे महाराष्ट्र से जोड़ेगी. इस रेलवे लाइन के बनने से बलौदा बाजार तक ट्रेन की पहुंच हो जाएगी. इससे सीमेंट फैक्ट्रियों सहित नए उद्योगों की स्थापना हो सकेगी. यह रेलवे लाइन रायगढ़, जंजगीर-चंपा, सक्ती, बिलासपुर, बलोदा बाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगाव को भी जोड़ेगी.

प्रोजेक्ट के बारे में

खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा के बीच रूट की लंबाई 278 किमी है और रेलवे ट्रैक 615 किमी में बिछेगा. इस रूट के बीच 21 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे. साथ ही 48 ब्रिज, 349 छोटे ब्रिज, 14 आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज), 184 आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) और पांच रेल फ्लाईओवर भी बनेंगे. खरसिया-नया रायपुर-परमलकासा लाइन से सड़क परिवहन की तुलना में रसद लागत (Logistic Cost) में 2,520 करोड़ रुपये की कमी आने की उम्मीद है. साथ ही हर साल 22 करोड़ डीजल की भी बचत होगी.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ राज्य मंत्री तोखन साहू ने रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ रेल भवन में आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ में स्वच्छ परिवहन अवसंरचना को बढ़ावा देने की घोषणा की.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close