
Chhattisgarh Assembly Monsoon Session News: कांग्रेस (Congresss) ने मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए जो रणनीति बनाई है, उसके मुताबिक पार्टी किसान, धान, अपराध के मुद्दे को उठाने के लिए लाठी लेकर कांग्रेस के विधायक सदन जाएंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. 5 दिवसीय सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है. दरअसल, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हर दिन सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है. राजीव भवन में विधायक दल की बैठक में विधायकों को तथ्यों के साथ सरकार को घेरने की सीख दी गई.
कांग्रेस विधायक लाठी लेकर पहुंचेंगे सदन
कांग्रेस की विधायक दल की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस विधायक हर दिन पूरी आक्रामकता के साथ जनता के मुद्दे उठाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. किसान परेशान हैं. आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है और महिलाओं के साथ हिंसा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि ये सभी मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि सत्र में मोटी लाठी लेकर आएंगे.
पहले ही दिन कांग्रेस लाएगी स्थगन प्रस्ताव
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मीडिया को बताया कि सरकार को हर दिन घेरने की रणनीति बनी है. पहले दिन किसानों को खाद-बीज की समस्या पर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे. उन्होंने कहा कि हम सदन में हर दिन पूरी आक्रामकता से उपस्थित रहेंगे. सरकार को हर दिन घेरने का प्रयास होगा. अलग-अलग दिनों में कांग्रेस पूरी शक्ति के साथ लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सभी विधायकों ने अधिकतम प्रश्न लगाए हैं.
सदन में इन मुद्दों की होगी गूंज
उन्होंने कहा कि हम अवैध रेत खनन के मामलों को प्रमुखता से आवाज उठाएंगे. इसके साथ ही कानून व्यवस्था पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाएंगे. वहीं, निजीकरण, पेड़ कटाई के मामले में स्थगन प्रस्ताव लाने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही नकली दवाओं और शराब के मामले पर आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार अनेक मुद्दों पर अनियमितता से घिरी हुई है. इसके अलावा, निर्मित जलाशय पर अशासकीय संकल्प लाएंगे. फर्जी धान खरीदी के मामले को भी प्रमुखता से उठाएंगे. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि डेढ़ साल में सरकार पूरी तरह विफल रही.