
CM School Jatan Yojana News : मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का मैदानी सच अगर देखना है, तो कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लाक में आसानी से देखा जा सकता है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूल भवनों का हाल बेहाल है. स्थिति ये है बच्चों के लिए मरम्मत किए गए स्कूल भवन का शेड हवा के एक झोंके से ही उड़ गया. जबकि मरम्मत कार्य 2024 में पूरी की गई. बहरहाल घटना रात की है. इसलिए बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल
बता दें, पिछले कांग्रेस सरकार के शासनकाल में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जर्जर स्कूलों का मरम्मत के लिए करोड़ों का बंदरबांट हुआ. ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिली भगत अंदरूनी क्षेत्र में स्कूलों का हाल बुरा है. कई स्कूलों में केवल रंगाई पुताई कर राशि का आहरण कर लिया गया तो कहीं आधा अधूरा मरम्मत कार्य कर ठेकेदार गायब है. इस ओर जिम्मेदारों ने आंखें मूंद ली. कई स्कूलों भवनों का मरम्मत तो हुआ, लेकिन कहीं छत का प्लास्टर गिरने और कहीं पानी रिसाव, टूटे हुए खिड़की दरवाजे की शिकायतों के बाद रिपेयरिंग नहीं कराई गई और हालत की जस की तस है ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए.
ये भी पढ़ें- IIITDM की छात्रा ही बना रही थी हॉस्टल के बाथरूम में नहाने वाली सहपाठियों का गुप्त वीडियो, इनको करती थी सप्लाई
टीन शेड उड़ने को ठेकेदार ने प्राकृतिक आपदा करार दिया
इस विषय पर आरईएस के ठेकेदार गुप्ता ट्रेडर्स से संपर्क करने पर उन्होंने अपनी गुणवत्ता हीन मरम्मत कार्य को छुपाने के लिए प्राकृतिक आपदा हवा तूफान एवं बारिश को ढाल बनाया. उन्होंने कहा हवा तुफान स्कूल के शेड को उड़ाने से हम क्या कर सकते हैं? इधर ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर का मरम्मत कार्य किया गया.
स्कूल भवन का टीन शेड को अच्छी तरह हुक नहीं फंसाया गया और न ही पाइप को दीवार में ठीक से ढलाई कर फंसाया गया. न ही टीन शेड के ऊपर ईंट से जुड़वां कर दबाया गया, जिसके चलते हल्के से हवा में टीन शेड उड़ गए. हालांकि, रात के समय और स्कूल छुट्टी के कारण बच्चों को नुकसान नहीं हुआ.
आरईएस के एसडीओ का कहना है कि आरईएस विभाग के एसडीओ फरसगांव नंदकुमार नागवंशी से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमने ठेकेदार से बात की और उन्होंने आपदा को दोषी ठहराया. उन्होंने ठेकेदार के बचत राशि से उक्त स्कूल की मरम्मत करवाने की बात कही.
ये भी पढ़ें- MP Accident: अनूपपुर में बड़ा हादसा, बस-ऑटो रिक्शा की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल