
Chhattisgarh Election NDTV Opinion Poll: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 7 नवंबर को पहले चरण और 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी या बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' सफल होगी, इसका पता तो 3 दिसंबर को नतीजे आने के बाद ही चलेगा. लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता का मूड जानने के लिए NDTV ने सीएसडीएस(CSDS)-लोकनीति(LOKNITI) के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल (Opinion Poll) किया है. सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई कि बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' या कांग्रेस की 'भरोसा यात्रा' किसने मतदाताओं पर अपनी छाप छोड़ी.

Add image caption here
किसकी यात्रा होगी सफल?
छत्तीसगढ़ के सर्वे में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा देखने वालों से पूछा गया कि वे अपना वोट किसे देंगे. 40 फीसदी लोगों ने कांग्रेस का नाम लिया. वहीं 41 फीसदी ने बीजेपी का समर्थन किया. 19 प्रतिशत लोग अन्य के साथ दिखे. कांग्रेस भरोसा यात्रा देखने वालों से भी यही सवाल पूछा गया तो 56 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस का साथ दिया. वहीं 27 फीसदी वोटर बीजेपी के पक्ष में नजर आए. जबकि 17 प्रतिशत लोगों ने अन्य का नाम लिया.

राज्य या केंद्र किसकी योजनाओं से मिला लाभ?
मतदाताओं से पूछा गया कि क्या भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को लाभ होगा. 29 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब हां में दिया. वहीं 37 फीसदी ने जवाब में ना कहा. 34 फीसदी लोगों ने कहा 'पता नहीं'. सर्वे में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भी उनकी राय पूछी गई. 'बिजली बिल हाफ' योजना के लाभार्थियों में से 49 फीसदी ने कहा कि वे कांग्रेस को वोट देंगे. वहीं 35 फीसदी ने बीजेपी का समर्थन किया.


किसान कर्ज माफी योजना से कितने संतुष्ट वोटर्स?
पुरानी पेंशन योजना के 46 फीसदी लाभार्थी कांग्रेस के पक्ष में नजर आए और 35 फीसदी ने कहा कि उनका वोट बीजेपी को जाएगा. गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों में से 53 प्रतिशत ने कहा कि वे कांग्रेस को वोट देंगे जबकि 32 प्रतिशत ने बीजेपी का समर्थन किया. किसान कर्ज माफी योजना के 49 फीसदी लाभार्थी कांग्रेस के पक्ष में नजर आए तो वहीं 27 प्रतिशत ने कहा कि उनका वोट बीजेपी को जाएगा. किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों में से 49 प्रतिशत ने कांग्रेस का समर्थन किया तो वहीं 30 फीसदी ने कहा कि वे बीजेपी को वोट देंगे.




केंद्र की योजनाओं पर क्या सोचते हैं मतदाता?
यही सवाल आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से भी पूछा गया जिस पर 47 फीसदी ने कांग्रेस का समर्थन किया और 37 प्रतिशत बीजेपी को वोट देने के इच्छुक दिखे.



उज्जवला योजना के लाभार्थियों से पूछा गया कि वे किसके वोट करेंगे. 48 प्रतिशत ने कांग्रेस और 34 फीसदी लोगों ने बीजेपी का नाम लिया. पीएम आवास योजना के 45 प्रतिशत लाभार्थियों ने कांग्रेस और 40 फीसदी ने बीजेपी का समर्थन किया.