विज्ञापन

NDTV की खबर का असर, ‘रसोइया दीदियों’ के खाते में आए दो महीने का मानदेय, चार महीनों से नहीं मिली थी पगार

Rasoiya Didi- एनडीटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (NDTV MPCG) की एक और खबर का असर हुआ है. NDTV  ने 8 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के रसोइया दीदियों को 4 महीने से मानदेय नही मिलने की खबर दिखाई थी. खबर दिखाने के महज चार घंटे बाद रसोइया दीदियों के खाते में दो महीने का मानदेय जारी कर दिया गया.

NDTV की खबर का असर, ‘रसोइया दीदियों’ के खाते में आए दो महीने का मानदेय, चार महीनों से नहीं मिली थी पगार

Rasoiya Didi- एनडीटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (NDTV MPCG) की एक और खबर का असर हुआ है. NDTV  ने 8 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के रसोइया दीदियों को 4 महीने से मानदेय नही मिलने की खबर दिखाई थी. खबर दिखाने के महज चार घंटे बाद रसोइया दीदियों के खाते में दो महीने का मानदेय जारी कर दिया गया. रसोईया दीदी के संगठन ने खुशी जाहिर करते हुए NDTV का आभार व्यक्त किया. 

रसोइयों के 4 महीने से मानदेय नही मिलने की खबर दिखाने के बाद शासन ने 116 करोड़ की राशि रसोइया दीदियों के खाते में ट्रांसफर की. हालांकि रसोइया दीदियों की ओर से सरकार के सामने और भी मांगें रखी गई हैं. मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ की अध्यक्ष नीलू ओगरे ने कहा कि वे चैनल के सभी लोगों का धन्यवाद करती हैं, जिन्होंने उनकी मांगों को प्रमुखता से उठाया. साथ ही रसोइया दीदी ने बताया कि खबर दिखाने के बाद पैसे खाते में आ गए हैं. साथ ही उन्होंने अपना दुख भी बयान किया. उन्होंने कहा कि इतनी महंगाई में उन्हें मात्र 2000 रुपये दिए जाते हैं जिससे वे बच्चों की जरूरतों को पूरा नही कर पातीं. 

क्या है मांगें? 

रसोइया महासंघ की ओर से कहा है कि मानदेय हर महीने 5 तारीख को जारी हो और मानदेय 2000 रुपये की जगह कलेक्टर दर पर दिया जाए. उनका कहना है कि रसोइया दीदी को हर महीने 9 हजार रुपये मानदेय मिले. मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले 100 दिन में मानदेय 50 प्रतिशत बढ़ाने का वादा था, जिसे सरकार पूरा करे. महासंघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ में सबसे कम रसोइयों को मानदेय है. जबकि दिल्ली में रसोइयों को 15 हजार का मानदेय मिलता है. 

ये भी पढ़ें- NDTV स्टिंग ऑपरेशन में सामने आई 'भोपाल ड्रग्स त्रासदी' : मंत्रियों और IAS अफसरों के इलाके में भी ड्रग्स कारोबारी सक्रिय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
CG News: दो लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार, आईईडी विस्फोट, हत्या जैसे कई मामले हैं दर्ज
NDTV की खबर का असर, ‘रसोइया दीदियों’ के खाते में आए दो महीने का मानदेय, चार महीनों से नहीं मिली थी पगार
shardiya-navratri-2024-day-8-Maa-Mahagauri-mata-Maha-Ashtami-kanya-puja-vidhi-vrat-niyam-mantra-bhog-aarti-katha-significance-durga-path
Next Article
Shardiya Navratri 2024: महा अष्टमी के दिन करें मां महागौरी की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां
Close