Naxalites Surrendered in Dantewada: बस्तर में अमित शाह का दौरा है. इस बीच बस्तर में बड़ा सरेंडर हुआ है. यहां 5 लाख रुपये की इनामी नक्सली हड़मे ने पुलिस के सामने हथियार डालकर सरेंडर कर दिया है. नागाराम एलओएस कमाण्डर हड़मे माड़वी साल 2013 में नक्सली संगठन में शामिल हुई थी. वहीं आत्मसमर्पित नक्सली को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति' के तहत सहायता राशि 25 रुपये दी जाएगी.
इन घटनाओं में शामिल रही खूंखार नक्सली हड़मे माड़वी
आत्मसमर्पित महिला नक्सली हड़मे साल 2013 में नक्सली सगठन में शामिल हुई थी. इसके बाद ग्राम छोटे लखापाल जीआरडी के सदस्य और फिर केएएमएस अध्यक्ष रही. वहीं साल 2015 से दरभा डिवीजन के पेद्दारास एलओएस सदस्य, डुमाम एलओएस कमाण्डर के रूप में काम करती थी. बता दें कि हड़मे माड़वी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रही है. वो साल 2016 में ग्राम कुन्ना, साल 2017 में ग्राम मार्जुम, डब्बा और गुमोड़ी में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रही.
पुलिस ने 13 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि अमित शाह दो दिनों से नक्सलियों के गढ़ बस्तर में हैं. हालांकि इनके दौरे से नक्सलियों में खौफ देखा जा रहा है. वहीं पुलिस-जवान भी नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं. इस बीच सुकमा जिले में पुलिस ने 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस साथ ही पुलिस ने आईईडी सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किए हैं.
5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
हालांकि इससे पहले रविवार, 15 दिसंबर को सुकमा में 25 लाख के 5 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिसमें 8-8 लाख रुपये के इनामी नक्सल दंपति भी शामिल थी.
ये भी पढ़े: पेट में बच्चा लिए घूम रही बाघिन, आखिरी बार ट्रैक पर दिखी... अब सर्च ऑपरेशन में रेलवे-वन अधिकारी