विज्ञापन

Naxalites Letter: एक जनवरी को सरेंडर कर देंगे MMC जोन के नक्सली! फिर लेटर जारी कर सरकारों से मांगा समय

Naxaltes Letter:नक्सल मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर है. एमएमसी जोन के नक्सली एक जनवरी 2026 को हथियार छोड़कर सरेंडर करेंगे. इसका ऐलान इस जोन के प्रवक्ता और नक्सली लीडर ने किया है. इसके लिए एक बार फिर से पर्चा जारी किया है. आइए जानते हैं क्या कहा? 

Naxalites Letter: एक जनवरी को सरेंडर कर देंगे MMC जोन के नक्सली! फिर लेटर जारी कर सरकारों से मांगा समय

MMC Zone Naxali Anant Letter: नक्सल मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर है. MMC (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जोन) के नक्सली एक जनवरी 2026 को हथियार छोड़कर सरेंडर कर देंगे. इसका ऐलान एक बार फिर से इस जोन के प्रवक्ता और नक्सली लीडर अनंत ने कर दिया है. नक्सली अनंत ने एक बार फिर से एक पत्र जारी किया है. जिसमें उसने तीनों राज्यों की सरकार से अपील की है कि एक जनवरी 2026 तक सरकार ऑपरेशन रोक दें. हथियार छोड़ने के लिए साथियों से बातचीत कर रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के बीच अब मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छ्त्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी के सैकड़ों नक्सली भी हथियार छोड़ने का मन बना रहे हैं. इसके लिए इस जोन के प्रवक्ता ने सप्ताह भर के अंदर एक दूसरा पर्चा जारी कर दिया है. जारी किए गए पर्चे में 1 जनवरी तक हथियार डालने की बात कही है. साथ ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छ्त्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री से कुछ दिनों तक नक्सल ऑपरेशन रोकने की अपील की है.

नक्सली अनंत के पर्चे में लिखा है कि हम अपने साथियों से बातचीत करने के लिए एक बाऊफेंग की एक खुली फ्रीक्वेंसी नंबर 435.715 जारी कर रहे हैं. जिसमें 1 जनवरी तक हर दिन सुबह 11 बजे से 11:15 तक हम अपने साथियों से बात करेंगे.

पर्चे में लिखा है कि जिस तरफ छ्त्तीसगढ़ में सतीश और महाराष्ट्र में सोनु ने सरेंडर किया, हम भी उसी तरह तीनों राज्यों के किसी मुख्यमंत्री या फिर गृहमंत्री के सामने हथियार डालेंगे. नक्सली अनंत ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्माजी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने 10-15 दिन के समय को पर्याप्त बताया है. उनकी प्रतिक्रिया का हम सम्मान करते हैं. लेकिन ये समय बेहद कम है. हमने एक जनवरी 2026 तक  हथियार छोड़ने की ठोस तारीख तय कर ली है. उस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सरकारों से भी प्रतिक्रिया की अपील नक्सली ने की है. 

नहीं मनाएंगे PLGA सप्ताह

अनंत ने पर्चा जारी करते हुए कहा है कि मैं एक बार दोहरा रहा हूं कि इस बार हम PLGA सप्ताह नहीं मनाएंगे. हम सरकार से भी यह चाहते हैं कि, इस सप्ताह के दौरान वे सुरक्षा बलों के ऑपरेशन को रोकें. अपने साथियों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया को सुखद अंजाम तक पहुंचने तक अपनी तमाम गतिविधियों को विराम दें. जोश और आवेश में आकर ऐसी कोई हरकत न करें जिससे इसमें व्यवधान उत्पन्न हो जाएं.  

पहले 15 फरवरी तक मांगा था समय

बता दें कि नक्सलियों के एमएमसी जोन के प्रवक्ता ने हालही में एक पर्चा जारी किया था. जिसमें सरकार से 15 फरवरी तक का समय मांगा था. अब दोबारा पर्चा जारी कर एक जनवरी 2026 तक का समय मांगा है. 

ये भी पढ़ें सीनियर IPS दीपांशु काबरा के जिम्मे रायपुर में PM-HM के सुरक्षा की कमान, बहुस्तरीय सुरक्षा के लिए 2000 कर्मी तैनात 

ये भी पढ़ें पलट गए नक्सली! सरेंडर को तैयार नहीं, 2 से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाएंगे, लिखा- संघर्ष और भी तेज करेंगे 

ये भी पढ़ें Sundarraj P: गांव ने माना नहीं था IPS बन गया, आज बस्तर में नक्सलियों के छक्के छुड़ा रहे ये अफसर, जानें इनकी कहानी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close