विज्ञापन

सीनियर IPS दीपांशु काबरा के जिम्मे रायपुर में PM-HM के सुरक्षा की कमान, बहुस्तरीय सुरक्षा के लिए 2000 कर्मी तैनात 

DGP-IGP Conference Raipur: रायपुर में आज से डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस शुरू हो रही है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हो रहे हैं. यहां होने वाले पूरे कार्यक्रम के सुरक्षा की कमान सीनियर आईपीएस अफसर के हाथों में हैं. आइए जानते हैं..  

सीनियर IPS दीपांशु काबरा के जिम्मे रायपुर में PM-HM के सुरक्षा की कमान, बहुस्तरीय सुरक्षा के लिए 2000 कर्मी तैनात 

Chhattisgarh DGP-IGP Conference: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शुक्रवार से डीजीपी और आईजीपी की कांफ्रेंस है. इस बड़े कार्य़क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत देशभर के 250 पुलिस अफसर, सभी राज्यों के डीजीपी भी शामिल होंगे. राजधानी में वीवीआईपी सिक्योरिटी को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. तीन दिनों के इस पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीनियर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा के हाथों में होगी. वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर 2000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. 

ऐसी है व्यवस्था 

बता दें कि आज से नवा रायपुर में तीन दिनों के लिए डीजीपी कांफ्रेंस है. नवा रायपुर में वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए 2000 से अधिक जवान तैनात किए जा रहे हैं.पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह के दौरे की वजह से बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा. एडीजीपी दिपांशु काबरा के नेतृत्व में 38 वरिष्ठ IPS–SPS अधिकारी मोर्चा संभालेंगे.सुरक्षा व्यवस्था का ढांचा मल्टीलेयर है, जिसमें जमीनी तैनाती, आकाशीय निगरानी और रियल–टाइम रूट ऑब्जर्वेशन को एकीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें DGP-IGP conference: देर रात को छ्त्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आज DGP-IGP कांफ्रेंस में लेंगे हिस्सा 

इन अफसरों को भी जिम्मेदारी 

सुरक्षा की कमान एडीजीपी प्रशिक्षण दीपांशु काबरा के हाथ में है. उनके साथ रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा, पुलिस अकादमी निदेशक आईजी अजय यादव और डीआईजी प्रशांत अग्रवाल, डीआईजी अमित तुकाराम कंबले और डीआईजी डॉ. संतोष कुमार सिंह जैसी वरिष्ठ टीम लगी हुई है. 7 एसएसपी–एसपी स्तर के अधिकारी और 25 एसपीएस अधिकारी (एएसपी से डीएसपी रैंक तक) सेक्टर–बेस्ड जिम्मेदारियों पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ें PM Modi: आज शाम को छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, तीन दिन यहीं बिताएंगे, जानिए पूरा शेड्यूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close