
Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार की रात को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैंप पर हमला बोल दिया था. इसका लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
लाइव वीडियो हुआ वायरल
दरअसल गुरुवार की रात को नक्सलियों ने बीजापुर के झिडपल्ली में खुले सुरक्षा बल के कैंप पर हमला किया था.नक्सलियों के इस गोलीबारी का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं.#Bijapur | #chhattisgarh pic.twitter.com/IftcEqSgxZ
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 6, 2024
गुरुवार की रात को हुए इस हमले का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. नक्सलियों पर जवान जवाबी कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
उल्टे पैर भागे नक्सली
नक्सलियों ने जब फ़ोर्स के कैंप पर अटैक किया तो जवानों ने जवाबी फायर किया. UBGLसे गोले दागे. नक्सली भी जवानों पर छिपकर अंधाधुंध गोलियां बसरा रहे थे. बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी.जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली उल्टे पैर भागने को मजबूर हुए. झिडपल्ली धुर नक्सल प्रभावित इलाका है. जहां हालही में सुरक्षा बलों का कैंप स्थापित हुआ है. अपने आधार वाले इलाके में सुरक्षा बलों का कैंप स्थापित होने के कारण नक्सली घबराए हुए हैं. ऐसे में जवानों को नुकसान पहुंचाने की हर नाकाम कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें CG: पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर हुई मुठभेड़, सामान छोड़कर भागे नक्सली