Sukma Anti Naxal Operation:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के उरसांगल कैंप क्षेत्र में चलाए गए एक सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखा गया हथियारों का एक बड़ा डंप बरामद किया है . इस कार्रवाई से नक्सली संगठन को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि बरामद की गई सामग्री में घातक राइफलें और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस शामिल हैं .
कैंप उरसांगल क्षेत्र में मिली बड़ी सफलता
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को उरसांगल कैंप के नजदीकी जंगली इलाकों में नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों और हथियार छिपाए जाने का इनपुट मिला था . सूचना के आधार पर जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्चिंग अभियान शुरू किया . जंगल के भीतर सघन तलाशी के दौरान नक्सलियों का वह ठिकाना मिल गया, जहां उन्होंने भविष्य में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियारों और गोला-बारूद का भंडारण कर रखा था .
बरामद हुए घातक हथियार और कारतूस
मौके से सुरक्षा बलों ने कुल 5 देसी हथियार बरामद किए हैं . इनमें एक बोल्ट एक्शन राइफल, तीन नग भरमार बंदूक और एक 12 बोर की सिंगल बैरल राइफल शामिल है . हथियारों के अलावा जवानों को वहां से 500 से अधिक कारतूस भी मिले हैं . बरामद कारतूसों में 150 नग एसएलआर राउंड (7.62 एमएम), 150 नग इंसास राइफल राउंड (5.56 एमएम) और 100 नग .303 राइफल के राउंड शामिल हैं . साथ ही एक नग मैगजीन भी जब्त की गई है .
नक्सली संगठन को लगा करारा झटका
इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों और अलग-अलग बोर के कारतूसों की बरामदगी ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है . सुरक्षा बलों का मानना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल जवानों पर हमला करने या किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए किया जाना था . इस सफल ऑपरेशन के बाद इलाके में सर्चिंग और तेज कर दी गई है ताकि नक्सलियों के अन्य संभावित ठिकानों का पता लगाया जा सके .
ये भी पढ़ें: तहसीलदार ने पकड़ी धान में धांधली: किसान से लेते हैं 41.200 किलो, बोरी सिलने के बाद 36KG बची