विज्ञापन

तहसीलदार ने पकड़ी धान में धांधली: किसान से लेते हैं 41.200 किलो, बोरी सिलने के बाद 36KG बची

Satna Dhan Kharidi Fraud: निरीक्षण में यह भी सामने आया कि खरीदी केंद्र में तौल के बाद धान की बोरियों को खुले में रखा जा रहा है. खुले में रखे जाने के कारण धान में नमी का स्तर बढ़कर 19 पॉइंट तक पहुंच गया, जबकि शासन द्वारा निर्धारित मानक नमी स्तर 17 पॉइंट है.

तहसीलदार ने पकड़ी धान में धांधली: किसान से लेते हैं 41.200 किलो, बोरी सिलने के बाद 36KG बची

Satna Dhan Kharidi Fraud: सेवा सहकारी समिति शिवराजपुर के धान खरीदी केंद्र में चल रही अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार प्रज्ञा दुबे ने औचक निरीक्षण किया. उनके साथ थाना प्रभारी सिंहपुर अजय अहिरवार भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान जो तथ्य सामने आए, वे न सिर्फ चौंकाने वाले थे, बल्कि किसानों के साथ खुलेआम हो रही धोखाधड़ी की पोल खोलते नजर आए.

कहां गायब हो गया धान?

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सबसे पहले किसानों की तौल प्रक्रिया का जायजा लिया. किसानों से खरीदी जा रही धान की तौल जब कराई गई तो वजन 41 किलो 200 ग्राम पाया गया, जबकि नियमानुसार एक बोरी का मानक वजन 40 किलो 600 ग्राम होना चाहिए. वहीं, जब उसी धान से भरी और सिली हुई बोरियों की तौल कराई गई तो वजन रहस्यमय तरीके से घटकर मात्र 36 किलो रह गया. इस तरह करीब 5 किलो धान का अंतर सामने आया, जिसने पूरे खरीदी तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए. अधिकारियों के सामने सबसे बड़ा प्रश्न यही रहा कि आखिर यह 5 किलो धान कहां गायब हो गया.

नमी भी मानक स्तर से ऊपर

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि खरीदी केंद्र में तौल के बाद धान की बोरियों को खुले में रखा जा रहा है. खुले में रखे जाने के कारण धान में नमी का स्तर बढ़कर 19 पॉइंट तक पहुंच गया, जबकि शासन द्वारा निर्धारित मानक नमी स्तर 17 पॉइंट है. अधिक नमी होने से न सिर्फ धान की गुणवत्ता प्रभावित होती है, बल्कि बाद में किसानों को भुगतान में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

अधिकारियों के आने से पहले गायब हो गए प्रबंधक

निरीक्षण के समय समिति के सहायक प्रबंधक हरिराम पांडेय मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए. उनकी अनुपस्थिति को भी अधिकारियों ने गंभीरता से लिया. तहसीलदार प्रज्ञा दुबे ने पूरे मामले में पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.

स्थानीय किसानों का आरोप है कि समिति द्वारा पहले तौल के समय किसानों से अधिक वजन लिया जाता है और बाद में मजदूरों के माध्यम से बोरियों से अतिरिक्त धान निकाल लिया जाता है. इस तरीके से समिति को अवैध मुनाफा होता है, जबकि किसान नुकसान झेलने को मजबूर होते हैं.

करीवाई का प्रतिवेदन देंगे

धान खरीदी में की गई अनियमितता को लेकर तहसीलदार प्रज्ञा दुबे ने कहा कि केंद्र पर काफी गड़बड़ी मिली है, जिसका पंचनामा तैयार किया गया है. जल्द ही विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Devgarh Village: गांव के अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन ! देवगढ़ महोत्सव में लीजिए गिल्ली-डंडा, बैलगाड़ी और कंचे का फ्री में मजा

ये भी पढ़ें: Success Story: बैतूल में कमाल का किसान ! सोने से भी डबल महंगा बीज लेकर उगा दिया 'ब्लैक टमाटर'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close