Content Credit- Priya Sharma

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV


शतरंज का सूरमा, 3 साल की उम्र सर्वज्ञ सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश के सागर का सर्वज्ञ सिंह... जिसने महज 3 साल 7 महीने 20 दिन की उम्र में इतिहास रच दिया है. 

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

 सर्वज्ञ सिंह फिडे रैंकिंग में अपनी जगह बनाकर दुनिया का सबसे कम उम्र का शतरंज खिलाड़ी बन गया. 

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के ही पश्चिम बंगाल के अवनीश सरकार के नाम था. 

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

सर्वज्ञ सिंह ने शतरंज की शुरुआत सागर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन से की.

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

बता दें कि परिजन सर्वज्ञ को मोबाइल से दूर रखना चाहते थे. इसलिए उन्हें ताइक्वांडो एकेडमी में एडमिशन दिलाया.

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

लेकिन वो ताइक्वांडो सीखने के बजाय चेस एकेडमी की ओर आकर्षित होने लगे.

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

चेस  में रुझान देख परिजन  सर्वज्ञ को प्रशिक्षण के लिए भेजने लगे.

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

चेस  में रुझान देख परिजन  सर्वज्ञ को प्रशिक्षण के लिए भेजने लगे.

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

अब जानते हैं फिडे रैंकिंग के बारे में... दरअसल, फिडे रैंकिंग शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग सिस्टम है. अब जानते हैं फिडे रैंकिंग के बारे में... 

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

 दरअसल, फिडे रैंकिंग शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग सिस्टम है. जिसे अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ यानी संक्षेप में फिडे कहा जाता है. 

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ हर महीने रैंकिंग जारी करता है. इस रैंकिंग को हासिल करने के लिए किसी भी एक इंटरनेशनल खिलाड़ी को हराना होता है.

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

बता दें कि सर्वज्ञ ने 3 इंटरनेशनल स्तर के शतरंज खिलाडियों को हराया और ये रैंकिंग हासिल की.

Photo Credit-Honey Dubey/ NDTV

ये भी देखें

ऐतिहासिक पल: पहले राजनेता बने CM मोहन, जिन्होंने सामूहिक विवाह में रचाई बेटे की शादी

Click Here