विज्ञापन

National Lok Adalat : छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड मामलों का हुआ निपटारा, चीफ जस्टिस ने जजों को दी यह सलाह

National Lok Adalat: राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा प्रावधान है जिसके तहत पूरे देश में एक ही दिन में लोक अदालतें आयोजित की जाती हैं. यह पहल सभी अदालतों में सुप्रीम कोर्ट से लेकर तालुका स्तर तक आयोजित की जाती है, ताकि इसमें लाए गए मामलों को समझौते या वापसी के माध्यम से हल किया जा सके.

National Lok Adalat : छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड मामलों का हुआ निपटारा, चीफ जस्टिस ने जजों को दी यह सलाह

National Lok Adalat 2024: नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) के माध्यम से शनिवार 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में 22 लाख 59 हजार से अधिक प्रकरणों का रिकार्ड निराकरण हुआ. नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कुल 842 करोड़ रूपए से अधिक का अवार्ड पारित किया गया. यहां यह उल्लेखनीय है कि आज 14 दिसम्बर को उच्च न्यायालय (High Court) से लेकर तालुका स्तर न्यायालयों के साथ-साथ राजस्व न्यायालयों में लोक अदालतों का आयोजन हुआ. हाईकोर्ट बिलासपुर (Bilaspur High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) ने नेशनल लोक अदालत के तहत खण्डपीठों का वर्चुअल निरीक्षण किया गया. यह इस वर्ष की चौथी और अंतिम नेशलन लोक अदालत थी.

चीफ जस्टिस ने जजों को दी यह सलाह

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा रायपुर व दुर्ग के लोक अदालत की कार्यवाहियों का निरीक्षण कर वहां के प्रधान जिला न्यायाधीशों से चर्चा की गई और उन्हें अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया. इससे लोक अदालत के पीठासीन अधिकारियों, सदस्यों व पक्षकारों को प्रोत्साहन मिला और पक्षकारों में विश्वास सृजित हुआ है. लोक अदालत की विश्वसनीयता और प्रमाणिकता बढ़ी है. नेशनल लोक अदालत में तकनीकी का उपयोग करते हुए जहां पक्षकार नहीं आ सके, उन्हें वर्चुअल माध्यम से भी जोड़कर तथा मोबाईल वेन के माध्यम से लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण किया गया.

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा नेशनल लोक अदालत की तैयारियों और अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में सभी जिले के प्रधान जिला न्यायाधीशों के साथ बैठक कर सतत् पर्यवेक्षण करते हुए मार्गदर्शन दिया जाता रहा है. मुख्य न्यायाधीश  सिन्हा के छत्तीसगढ उच्च न्यायालय में पदभार ग्रहण करने के उपरांत से छत्तीसगढ में शीघ्र सुलभ व सस्ता न्याय की अवधारणा को साकार करते हुए लोगों को लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय प्रदान किया जाना सुनिश्चित हो पा रहा है.

मुख्य न्यायाधीश  रमेश सिन्हा द्वारा कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल को प्रकरणों के निराकरण में उनके सतत् मार्गदर्शन व प्रयास के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया. मुख्य न्यायाधीश सिन्हा द्वारा उच्च न्यायालय में गठित लोक अदालत की दोनों खण्डपीठों के पीठासीन अधिकारी माननीय न्यायमूर्तिगण व सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया है.

मुख्य न्यायाधिपति द्वारा राज्य के सभी सम्मानित प्रधान जिला न्यायाधीशगणों और नेशनल लोक अदालत के संबंध में राज्य में गठित सभी खण्डपीठों के पीठासीन अधिकारियों और खण्डपीठ के सदस्यों, राजस्व अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, सभी न्यायालयीन कर्मचारियों के साथ-साथ सभी पैरालीगल वालेण्टियर, अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा पक्षकारों तथा अन्य सभी लोगों, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस नेशनल लोक अदालत को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में योगदान दिया है, को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

यह भी पढ़ें : National Lok Adalat: इस दिन MP के सभी जिले में लगेगी लोक अदालत, बिजली के मामले में होगी सुनवाई, मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2024: ग्वालियर दुर्ग पर सजेगा सुरों का साज, उप राष्ट्रपति धनखड़ व CM यादव देंगे सौगातें

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के पूर्वर्ती गांव में आजादी के 78 साल बाद पहुंचा दूरदर्शन, जानिए कैसे नक्सल इलाके की बदली तस्वीर

यह भी पढ़ें : CG News: अतुल सुभाष जैसे मामले में बिलासपुर में पीड़ित व उसके परिवार को दो साल बाद मिला न्याय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close