
Chhattisgarh Assembly election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) के ठीक पहले नारायणपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष (BJP District Vice President) रतन दुबे की नक्सलियों ने हत्या कर (BJP Leader Murder) दी. रतन दुबे की हत्या चुनाव प्रचार के दौरान की गई है. मृतक भाजपा नेता नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष थे, इसके साथ ही वे कौशलनार इलाके से जिला पंचायत सदस्य भी थे. जानकारी के मुताबिक यह वारदात नारायणपुर के कौशलनार बाजार में हुई, जहां प्रचार के दौरान बीजेपी नेता की 3 से 4 नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी.
पिछले साल भी BJP जिला उपाध्यक्ष की हुई थी हत्या
इससे पहले भी इस तरह के मामले छत्तीसगढ़ में देखने को मिले हैं. छत्तीसगढ़ में लंबे समय से ये होता आ रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने राजनीतिक दलों के नेताओं को निशाना बनाया है. पिछले साल भी नारायणपुर में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को उनके घर में घुसकर गोली मारी गई थी. उस वक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने दिनदहाड़े उनके घर में घुसकर हत्या की थी.
7 नवंबर को होना है पहले चरण का चुनाव
बता दें, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में 7 नवंबर को पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होना है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. ऐसे में लगातार नेता अपने क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नक्सली राजनीतिक दलों के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं. चुनाव में महज तीन दिन पहले हुई इस वारदात ने सबको चौंका दिया है.
ये भी पढ़ें - आज रात 9 बजे आएगा NDTV-CSDS सर्वे, जानिए मध्यप्रदेश में किसकी बन सकती है सरकार?
ये भी पढ़ें - ''छत्तीसगढ़ को लूटने का कांग्रेस ने कोई मौका नहीं छोड़ा": दुर्ग में बोले PM मोदी