
Muslim Community Protest : पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद देश का माहौल गर्म है. आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर देशवासियों में गुस्सा बना हुआ है.लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में विरोध की तस्वीरें देखने को मिली. वहीं, बैतूल की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में लल्ली चौक पर इकट्ठा हुए. पहलगाम हमले के विरोध में नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका है.

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि धर्म के नाम पर मासूम लोगों का खून बहाने वाले दरिंदो पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इन आतंकवादियों के सरगना जो पाकिस्तान में बैठे हैं. उन पर भी सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. मुस्लिमों ने एक ज्ञापन भी राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा है. गंज इलाके में भी पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया.
'आतंक का कोई धर्म नहीं है'
इंदौर में मुस्लिम समाज ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में जुम्मे की नमाज के बाद आतंकवाद के विरोध में काली पट्टी बांधकर हाथों में तख्ती लिए आंतकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए. समाज के लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जा रहा है. अशफ़ाक हुसैन ने कहा- आतंकवादी घटना के विरोध में हम सब एक हैं. आतंक का कोई धर्म नहीं है, उन्हें किसी धर्म से न जोड़े. सोशल मीडिया पर जो बातें हो रहीं हैं. उस पर जनता ध्यान न दे.
'इस्लाम में नहीं है आतंकवाद की कोई जगह'

खंडवा में भी मुस्लिम समाज ने विरोध किया है. आतंकवाद का मुस्लिम समाज ने जुम्मे की नमाज के बाद पुतला फूंका. पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि इस्लाम में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है.मुस्लिम समाज इस हमले में सरकार के साथ है. मोहन टॉकीज के सामने लोगों की भीड़ जुट गई.
ये भी पढ़ें- Mystery: आसमान से मकान पर आ गिरी कोई रहस्यमयी चीज, ताश के पत्तों की तरह बिखर गया पूरा घर, गनीमत रही कि...
अलीराजपुर में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई
अलीराजपुर में मुस्लिम समाज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की. वहीं, आतंकवाद का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद ,आतंकवाद मुर्दाबाद के साथ पीओके हमारा है.. के गगनभेदी नारे लगाए गए. शहर काजी अमीरूल हसन ने देश के प्रधानमंत्री से पीओके को हमेशा के लिए हमारे देश में शामिल करने और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है.
CG: कोंडागांव और गरियाबंद में दिखा गुस्सा

गरियाबंद में मुस्लिम समाज ने पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारा लगा कर घटना की निंदा की. आतंकवाद पाकिस्तान का पुतला दहन किए हैं. मुस्लिम समाज के लोगों ने आज जुमा पर काली पट्टी बांध कर घटना का विरोध जताया है. समाज के लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या की गई. पाकिस्तान आतंकवाद को नस्तनाबूत किया जाए. कोंडागांव में भी मुस्लिम समाज ने आतंकवाद का पुतला जलाया है. पहलगाम मे हुए आतंकी हमले का मुस्लिम समाज ने किया विरोध
ये भी पढ़ें- मां बमलेश्वरी देवी मंदिर में हादसा, रोप वे से ट्रॉली टूटी, कई BJP नेता घायल