विज्ञापन

Ropeway Accident: मां बमलेश्वरी देवी मंदिर में हादसा, रोप वे से ट्रॉली टूटी, कई BJP नेता घायल

Dongargarh Ropeway Accident: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर है. जहां माता के दर्शन के लिए 1100 सीढ़ी चढ़कर जाना पड़ता है. इसके साथ ही रोपवे की भी व्यवस्था की गई है. आज बीजेपी के कई नेता जिसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामसेवक पैकरा, भाजपा नेता दया सिंह, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ट्रॉली में सवार होकर ऊपर पहाड़ों पर स्थित माता के दर्शन के लिए गए थे.

Ropeway Accident: मां बमलेश्वरी देवी मंदिर में हादसा, रोप वे से ट्रॉली टूटी, कई BJP नेता घायल
Dongargarh Ropeway Accident: रोपवे हादसा

Ropeway Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में रोपवे (Ropeway Accident) की ट्राली टूटने से एक हादसा हो गया, जिसमें कई BJP नेता घायल हो गए. बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को चोट आई है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा रोपवे में सवार होकर माता के दर्शन के लिए गए थे. नीचे आने के दौरान यह हादसा हुआ. नीचे आते समय अचानक रोपवे टूट कर गिर गया, गनीमत यह रही कि रोपवे अंतिम छोर पर आकर टूटा जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है. बीजेपी नेताओं को चोट आई है, उन्हें राजनांदगांव के अस्पताल में भेजा गया है और उनका इलाज जारी है.

6 लोग ट्राॅली में बैठे थे 

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर है. जहां माता के दर्शन के लिए 1100 सीढ़ी चढ़कर जाना पड़ता है. इसके साथ ही रोपवे की भी व्यवस्था की गई है. आज बीजेपी के कई नेता जिसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामसेवक पैकरा, भाजपा नेता दया सिंह, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ट्रॉली में सवार होकर ऊपर पहाड़ों पर स्थित माता के दर्शन के लिए गए थे.

नीचे आने के दौरान अंतिम छोर पर रोपवे रुकने की जगह में अचानक गिर गया. जिससे भरत वर्मा के हाथ और अन्य जगहों पर चोट आई है. इसके साथ ही अन्य भाजपा नेता को हल्की चोट आई है. वहीं इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा ने बताया कि "हम लोग देवी दर्शन करने आए थे ऊपर से लौट रहे थे नीचे एकदम नीचे पर अचानक रोपवे का डिब्बा नीचे गिर गया. हम लोग 6 लोग बैठे थे. भरत वर्मा और अन्य लोगों को चोट लगी है, अभी डॉक्टर के पास इलाज के लिए भेजा गया है, सबको हल्की-हल्की चोट लगी है, जिसमें एक को ज्यादा चोट आई है."

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack: अब आतंकियों पर हुआ एक्शन, घरों को ऐसे किया घ्वस्त, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें : Vidisha: कलेक्टर ने संभाली कमान, CM के आदेश के बाद किसानों को सख्त निर्देश, नरवाई जलाने पर होगा बड़ा एक्शन

यह भी पढ़ें : Green Corridor: बिलासपुर में दो नन्हीं बच्चियों के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर, एयरलिफ्ट कर भेजा हैदराबाद

यह भी पढ़ें : CSK vs SRH: चेन्नई vs हैदराबाद, किसकी बचेगी लाज! कैसे होगी नाव पार, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close