
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बलरामपुर जिले (Balrampur District) से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है. यहां के एक पंचायत सचिव ने 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ ब्लात्कार की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है ये मामला जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपालपुर गांव का मामला है. जहां पंचायत सचिव ने अपने ही घर मे किराए में रहने वाली 13 साल का नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
पीड़िता बोलती थी आरोपी को चाचा
पीड़िता आरोपी पंचायत सचिव को चाचा बोलती थी और इसी का नाजायज फायदा उठाकर आरोपी उसे किचन में ले गया और जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामले में पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मोबाइल दिखाने के बहान ले गया किचन में
दरअसल आरोपी का नाम अजय कुमार सांडिल्य है और वह ग्राम गोपालपुर में पंचायत सचिव के पद पर है. रविवार की शाम को नाबालिग बच्ची घर में अपने 10 साल के भाई के साथ अकेली थी. उसकी मां सब्जी बाजार गई हुई थी. आरोपी ने बच्ची के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए पीड़िता को मोबाइल दिखाने के बहाने किचन में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया.
पुलिस ने आरोपी को कर लिया है गिरफ्तार
इस घटना से पीड़िता काफी डर गई. जब उसके भाई ने उसे रोता हुआ देखा तो उसने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. बच्ची की मां ने इसके बाद अपनी बेटी से पूछा और तब जाकर मामले का पता चला. जिसके बाद पीड़िता की मां सोमवार को पीड़ित बच्ची को लेकर परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेे MP Crime News: पुलिस के वेश मे आकर की ठगी, लिफाफे में सोने के गहने की जगह भर दिया प्लास्टिक और पीतल...