
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाई प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामले में इंटीरियर डिजाइनर और मॉडल नव्या मालिक और उसकी सहेली विधि अग्रवाल समेत उसके सहयोगी जेल तो दाखिल हो गए हैं, लेकिन उससे पहले पुलिस की पूछताछ में उन्होंने कई राज उगले हैं. हाई प्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट के कनेक्शन कई रईसजादों से जुड़ने नजर आ रहे. पुलिस की पूछताछ में नव्या मलिक के कनेक्शन कई हाई प्रोफाइल लोगों से होने की बात सामने आई है.
एक पूर्व मंत्री और दो विधायकों के बेटों से नव्या मलिक का कनेक्शन
रायपुर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मॉडल नव्या मलिक के एक पूर्व मंत्री और दो विधायकों के बेटों से भी कनेक्शन मिले हैं. नव्या का कनेक्शन एक पूर्व मंत्री एक विधायक के बेटे और एक विधायक के भतीजे से मिला है. सूत्र बताते हैं कि एक पूर्व मंत्री और एक विधायक के बेटे और एक विधायक के भतीजे नव्या मलिक के साथ कई बार फार्म हाउस में नाइट पार्टी में शामिल हुए. रायपुर के पेट्रोल पंप संचालक से भी नव्या के कनेक्शन थे.
पुलिस कर रही जांच
नव्या के मोबाइल से 300 से ज्यादा संदिग्ध कांटेक्ट नंबर पुलिस को मिले हैं, जो छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपति, कपड़ा, सराफा कारोबारी, रियल एस्टेट कारोबारी के घर के युवाओं से संबंधित हैं. पुलिस का कहना है कि नव्या पेशे से इंटीरियर डिजाइनर भी थी. ऐसे में इनके संबंध इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़े काम को लेकर थे... या फिर ड्रग्स तस्करी में थे. इसकी जांच की जा रही है.
इंटीरियर डिजाइन की आड़ में ड्रग की सप्लाई?
रायपुर पुलिस ने बताया कि राज्य के एक बड़े शराब कारोबारी के एक संदिग्ध बेटे के घर का इंटीरियर डिजाइन नव्या मलिक ने किया था. इसके बाद से दोनों लगातार संपर्क में थे. पुलिस जांच कर रही कि क्या इंटीरियर डिजाइन की आड़ में क्या ड्रग सप्लाई भी किया जाता था?
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि हरियाणा से ड्रग्स लेकर आए आरोपी के भी नव्या से कनेक्शन मिले हैं. पुलिस नव्या और विधि अग्रवाल से मिले कांटेक्ट नंबर और उनके संपर्क में रहे लोगों को लेकर जांच कर रही है. इस मामले में आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
ड्रग्स तस्करी मामले में नव्या मलिक गिरफ्तार
बता दें कि बीते 30 अगस्त को रायपुर पुलिस ने मुंबई से इंटीरियर डिजाइनर और मॉडल नव्या मलिक को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके दूसरे दिन नव्या के करीबी दोस्त आएं परवेज को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था. इसी बीच हरियाणा से ड्रग सप्लाई करने के लिए रायपुर आए एक पेडलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया उससे पूछताछ में उसके कनेक्शन भी नव्या से मिले.
मॉडल नव्या मलिक पुलिस रिमांड पर
3 सितंबर को इसी मामले में चार और लोगों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें विधि अग्रवाल जुनैद और सोहेल खान शामिल थे. नव्या मालिक से 31 अगस्त से 6 सितंबर और विधि अग्रवाल और उसके सहयोगियों से 4 सितंबर से 6 सितंबर के बीच में पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ में ड्रग्स तस्करी से जुड़े कई अहम राज पता चले हैं. पूछताछ और पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद 6 सितंबर को सभी आरोपियों को रायपुर में पंकज कुमार सिन्हा की कोर्ट में पेश किया गया. जहां से ज्यूडिशियल रिमांड पर 15 सितंबर तक के लिए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े: चोरी या मकसद कुछ और... बिजली काटी और पूरे घर की तलाशी ली, जीतू पटवारी के घर नकाबपोशों की तोड़फोड़