Sister kills Brother: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नवगठित जिला खैरागढ़ (Khairagarh) छुईखदान गंडई के छुईखदान पुलिस ने अमलीडीहकला गांव में 3 अप्रैल को हुए एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. युवक की हत्या मामले में उसकी छोटी बहन (Younger Sister) ने ही मामूली विवाद पर अपने भाई की हत्या कर दी थी. नाबालिग बालिका (Minor Girl) द्वारा पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था. मोबाइल में बात करने को लेकर डांटने के बाद नाबालिग बालिका ने अपने ही भाई का गला कुल्हाड़ी से काट दिया था.
गहराई से जांच कर रही थी पुलिस
नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलीडीहकला गांव में मामूली विवाद पर एक 14 साल की छोटी बहन ने अपने ही भाई की हत्या कर दी थी. पूरी घटना 3 अप्रैल की है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां मृतक 18 वर्षीय देव प्रसाद का शव उसके घर में खाट में खून से लथपथ मिला और गले और गर्दन के पीछे धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के वक्त घर में कोई नहीं होने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही थी. इस दौरान, विवेचना के दौरान पुलिस ने मृतक की छोटी बहन नाबालिग बालिका से पूछताछ की जिसमें पूरे मामले का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें :- Tech: खुशखबरी! अब Samsung के बाद Apple भी देने जा रहा है AI Features, इस अपडेट के बाद आएंगे खास फिचर्स
मामूली सी बात पर की थी हत्या
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि 3 अप्रैल को सुबह 11 बजे के आसपास घर में अपने भाई के साथ अकेली नाबालिग बालिका ने अपने भाई की हत्या की. लड़की ने बताया कि उसका भाई उसे मोबाइल पर बात करने को लेकर टोकता था. वह डांट फटकार कर मारपीट कर मोबाइल से बात करने से मना करता था. इसी से गुस्से में आकर नाबालिग बालिका ने अपने सोए हुए भाई की कुल्हाड़ी से गले और गर्दन के पीछे हमला कर उसे मार दिया. बाद में घटना को दूसरा रूप देने की नियत से नहाने चली गई. इसके बाद घर जाकर आसपास के लोगों को हत्या होने की खबर दी.
ये भी पढ़ें :- माधवी राजेश सिंधिया की तबियत हुई क्रिटीकल, सब कुछ छोड़ दिल्ली AIIMS पहुंच रहा सिंधिया परिवार