विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2023

CG News Today:ओडिशा से धान लाकर छत्तीसगढ़ में बेचते थे बिचौलिए, इस बार प्रशासन ने ऐसे लगाई लगाम

CG Today News: महासमुंद में धान की तस्करी को रोकने के लिए इस बार प्रशासन की ठोस रणनीति काम आई है. इस रणनीति से इस बार अब तक धान की तस्करी के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.

CG News Today:ओडिशा से धान लाकर छत्तीसगढ़ में बेचते थे बिचौलिए, इस बार प्रशासन ने ऐसे लगाई लगाम

Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के महासमुंद (Mahasamund) जिले में ओडिशा (Odisha) से होने वाले धान तस्करी पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस बार प्रशासन ने ठोस रणनीति बनाकर काम किया, तो दूसरे प्रदेश से धान लाकर बेचने के अब तक एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. 

ऐसे लगाई रोक 
महासमुंद (Mahasamund) जिले का अधिकांश हिस्सा ओडिशा (Odisha) प्रदेश से सटा होने के कारण बिचौलिये धान लाकर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सीमावर्ती उपार्जन केंद्रों में बेच देते थे. इन बिचौलियों पर रोक लगाने के लिए इस साल जिले में 16 जांच चौकियां बनाई गईं. जिसमें राजस्व, मंडी, नगर सैनिक, फॉरेस्ट, ग्राम पंचायत सचिवों की टीम तैयार की. यह संयुक्त टीम बनाकर 24 घंटे सतत निगरानी रख रही है. दरअसल, जिले के चार ब्लॉक ओडिशा से सटे हुए हैं. सरायपाली ब्लॉक में 5 चौकी बनाए गए हैं. वहीं, बसना ब्लॉक में 3 , पिथौरा ब्लॉक में  3 और बागबाहरा ब्लॉक में 5 जांच चौकियां बनाई गई है. यहां अब तक एक भी प्रकरण नहीं आया है. 


9 लाख से ज्यादा मीट्रिक टन धान खरीदी का है लक्ष्य 

जिले में 130 समितियों के 182 धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है. जिसमें से 25 धान उपार्जन केंद्र ओडिशा से सटे हैं. जिले में कुल 2,28,954 हेक्टेयर रकबे  में धान की फसल लगाई गई है. जिले में 1,57,383 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है और इस साल 9,96,248 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें:  CG Election 2023: मतगणना की तैयारियां हुई पूरी, 3 दिसंबर को 1181 प्रत्याशियों के भाग्य का खुलेगा पिटारा

28 दिनों में 33,157 किसानों ने बेचा धान 

एक नवंबर से लेकर अब तक 33,157 किसान एक लाख 53 हजार मैट्रिक टन धान बेच चुके हैं. धान खरीदी के नोडल अधिकारी अजय यादव का कहना है कि 16 जांच चौकियों पर तैनात कर्मचारियों के 24 घंटे सतत निगरानी के कारण दूसरे प्रदेश से धान लाने का अभी तक एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है. मंडी कर्मचारियों ने अभी तक मात्र दो प्रकरण मात्रा से अधिक भण्डारण का दर्ज कर 29 क्विंटल धान जब्त कर मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. 

ये भी पढ़ें:   CG News: दुर्ग में हाइवा ने कार को मारी टक्कर, IPS अफसर के माता-पिता सहित 3 की मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close