Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में विद्युत लोको शेड में मंगलवार को भीषण आग लग गई. यह आग मालगाड़ी से निकलने वाले वेस्टेज में लगी है. आग की सूचना मिलते ही मौके पर 4 दमकल की टीमें पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. बता दें कि मालगाड़ी से निकलने वाले वेस्टेज की नीलामी होती है.
जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के चरोदा स्थित विद्युत लोको शेड में आग लगी थी. कबाड़ होने की वजह से यह आग तेजी से फैल गई. आसपास के लोगों और रेलवे कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आगजनी के वजह की जानकारी अभी नहीं हो पाई है. गनीमत रही किसी भी जान का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, आगजनी में फिलहाल कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में पता किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी ने घर को बनाया नकली नोटों की फैक्ट्री, 100-500 के नोट छापकर दुर्ग के बाजार में व्यापारियों को ठगा