विज्ञापन

Police Transfer: छत्तीसगढ़ में 84 पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर, जानें- किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

CG Police Ranger Level Transfer: प्रदेश में कुल 84 पुलिसकर्मियों का रेंज स्तरीय तबादला हुआ है. बलौदा बाजार में कुल 25 से अधिक को इधर-उधर किया गया है. जानकारी के अनुसार, मुख्य रूप से बीते दिनों हुई हिंसा के बाद तबादला का फैसला लिया गया.

Police Transfer: छत्तीसगढ़ में 84 पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर, जानें- किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
हिंसा के बाद पुलिस वालों का हुआ तबादला

Baloda Bazar Violence: बलौदा बाजार में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी घटना के बाद पुलिस विभाग में अब बड़ा उलट-फेर हुआ है. रायपुर रेंज स्थापना बोर्ड (Raipur Range Establishment Board) से रविवार देर शाम तबादला सूची जारी की गई. प्रशासनिक आधार पर जारी हुई इस सूची में बलौदा बाजार के पुलिस कर्मचारियों का बड़ी संख्या में तबादला किया गया है. जिसकी पूर्ति के लिए महासमुंद, धमतरी, रायपुर और गरियाबंद जिले से किया गया है. सूची के अनुसार, बलौदा बाजार के कुल 25 से अधिक पुलिस कर्मियों को इधर-उधर किया गया है.

ये भी पढ़ें :- CG Teacher Recruitment Scam: हर दिन खुल रही है टीचर भर्ती में धांधली की पर्तें, फिर सामने आए इतने मामले

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांस्फर

बता दें कि तबादला सूची में बलौदा बाजार से 4 एएसआई, 8 प्रधान आरक्षक और 15 आरक्षक शामिल हैं. जबकि, बलौदा बाजार 8 एएसआई, 9 प्रधान आरक्षक और 14 आरक्षक आएंगे. रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी सूची में बलौदा बाजार जिले के आरक्षण रोस्टर को व्यवस्थित करने की दिशा में काम किया जाना है.

ये भी पढ़ें :- Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Rewa Station से चलने वाली ट्रेनों के समय में फेरबदल, Rewanchal Express का ये है नया समय 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Anti Naxal Operation: नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम, सुरक्षा बल ने तीन बारूदी सुरंगों को ऐसे किया तबाह
Police Transfer: छत्तीसगढ़ में 84 पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर, जानें- किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
Officials are not ready to listen to the problems of Bharatpur villagers are forced to drink dirty rainwater
Next Article
Chhattisgarh: परेशानी सुनने को तैयार नहीं अधिकारी, बरसात का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
Close