विज्ञापन

PM मोदी ने 'मन की बात' में भोपाल की 'सकारात्मक सोच' टीम और छत्तीसगढ़ के बिल्हा की महिलाओं की सराहना की

Mann Ki Baat 124th episode: प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में की देशभर की सफाई पहलों की सराहना की, जिसमें भोपाल और छत्तीसगढ़ का भी जिक्र किया.

PM मोदी ने 'मन की बात' में भोपाल की 'सकारात्मक सोच' टीम और छत्तीसगढ़ के बिल्हा की महिलाओं की सराहना की

Mann Ki Baat 124th episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 124वें एपिसोड में एक बार फिर 'स्वच्छता' पर जोर दिया. इस मौके पर उन्होंने भोपाल की 'सकारात्मक सोच' टीम और छत्तीसगढ़ के बिल्हा की महिलाओं की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि यह टीम 200 महिलाओं की है जो 17 पार्कों की सफाई करने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता भी फैला रही हैं. शहर के 17 पार्कों की एक साथ सफाई करना और कपड़े के थैले बांटना, उनका हर कदम एक संदेश है. ऐसे ही प्रयासों की बदौलत भोपाल अब स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी आगे बढ़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 124वें एपिसोड को संबोधिक करते हुए कहा कि 'स्वच्छ भारत मिशन' जल्द ही अपने 11 साल पूरे करने जा रहा है, लेकिन इसकी ताकत और जरूरत आज भी उतनी ही बनी हुई है. कभी-कभी कुछ लोगों को कोई काम असंभव सा लगता है. वे सोचते हैं, क्या यह संभव भी होगा? लेकिन जब पूरा देश एक सोच पर एकजुट हो जाता है, तो असंभव भी संभव हो जाता है. 'स्वच्छ भारत मिशन' इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

छत्तीसगढ़ के बिल्हा की महिलाओं को भी पीएम ने सराहा, जिन्होंने कचरा प्रबंधन का प्रशिक्षण लेकर शहर की तस्वीर ही बदल दी.

उन्होंने बताया कि इन 11 सालों में यह मिशन एक जन आंदोलन बना है. लोग इसे अपना कर्तव्य मानते हैं और यही असली जनभागीदारी है. पीएम मोदी ने कहा कि देशभर के शहर और कस्बे अपने-अपने पर्यावरण और जरूरतों के अनुसार स्वच्छता के अनूठे तरीकों को अपना रहे हैं. इस साल देश के 4500 से ज्यादा शहर और कस्बे, इसमें शामिल हुए.15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. यह कोई मामूली संख्या नहीं है. यह स्वच्छ भारत की आवाज है.

प्रधानमंत्री ने कई स्थानों के उदाहरण देते हुए बताया, 'उत्तराखंड के कीर्तिनगर के लोग पहाड़ों में कचरा प्रबंधन की नई मिसाल कायम कर रहे हैं. इसी तरह मंगलुरु में तकनीक की मदद से जैविक कचरा प्रबंधन किया जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश में रोइंग नाम का एक छोटा सा शहर है. एक समय था, जब कचरा प्रबंधन वहां के लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती थी. वहां के लोगों ने इसकी जिम्मेदारी ली. 'ग्रीन रोइंग इनिशिएटिव' शुरू किया गया और फिर रीसाइकिल किए गए कचरे से एक पूरा पार्क तैयार किया गया..

उन्होंने बताया कि कराड और विजयवाड़ा में जल प्रबंधन की कई नई मिसालें कायम हुई हैं. अहमदाबाद में रिवर फ्रंट की सफाई ने भी सबका ध्यान खींचा है. लखनऊ की गोमती नदी टीम के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह टीम पिछले 10 सालों से हर रविवार लगातार सफाई अभियान में जुटी है. प्रधानमंत्री ने गोवा के पणजी शहर का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि पणजी में कचरे को 16 श्रेणियों में बांटा जाता है. उसका नेतृत्व भी महिलाएं ही कर रही हैं. पणजी को 'राष्ट्रपति पुरस्कार' भी मिल चुका है. देशवासियों को स्वच्छता का मैसेज देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता कोई एक बार या एक दिन का काम नहीं है. जब हम हर दिन, साल के हर पल स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे, तभी देश स्वच्छ रहेगा. 

ये भी पढ़े:मन की बात का 124वां एपिसोड: PM मोदी ने ग्वालियर और चंदेरी किला का किया जिक्र, बोले-ये ईंट-पत्थर नहीं, हमारी... 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close