
Rajnandgao Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक युवक की वॉश बेसिन (Wash Basin) में हाथ धोते समय कुछ युवकों से विवाद हो गया. इस दौरान उन्होंने युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 4 नाबालिग हैं. मामला सोमनी थाना क्षेत्र के देवादा स्थित हमारा ढाबा का है, जहां 1 जून की देर रात वॉश बेसिन में हाथ धोने को लेकर झगड़ा हो गया था. उसकी भिलाई के सेक्टर-9 में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
देवादा के हमारा ढाबा में 1 जून की देर रात युवक वॉश बेसिन में हाथ धोए थे. इसके बाद जब उसने हाथ छिड़के तो पानी के छींटे अन्य युवकों पर चले गए. यह युवक दोस्त के बर्थडे पर पार्टी करने ढाबे पर आए हुए थे, जो भिलाई के रहने वाले थे. छींटे जाने के बाद युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रशांत तिवारी के रूप में हुई है.
हत्या करके हो गए थे फरार
हत्या के बाद ढाबे पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी को वहीं पकड़ लिया और बाकी आरोपी फरार हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी और युवक को अस्पताल ले जाया गया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. तलाशी के दौरान पुलिस ने दुर्ग जिले में भिलाई के रहने वाले आरोपी सौरभ गुरुम और प्रेम यादव के साथ चार अन्य नाबालिग को पकड़ा है.
इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो चाकू और दो एक्टिवा वाहन को जब्त किया गया है. आरोपी सौरभ और प्रेम और दो अन्य नाबालिग के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
ये भी पढ़ें- Rewa News: तलबार लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचा दबंग, विरोध करने पर आदिवासी महिलाओं को दी गालियां