विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

Surajpur News: समाधान शिविर में अव्यवस्था की खुली पोल, करेंट लगने से एक कर्मचारी की मौत

Surajpur Crime News: सूरजपुर जिले में आयोजित समाधान शिविर में करेंट लगने से एक की मौत हो गई. ये टेंट कर्मचारी बताया गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Surajpur News: समाधान शिविर में अव्यवस्था की खुली पोल, करेंट लगने से एक कर्मचारी की मौत
सूरजपुर के समाधान शिविर में करेंट लगने से एक युवक की मौत

Surajpur ki Khabar: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर के भैयाथान में समाधान शिविर (Solution Camp) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक टेंट का कर्मचारी बताया जा रहा है. दरअसल, भैयाथान ब्लॉक के दर्रीपारा गांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था, जहां आम लोगों की समस्या का समाधान होना था. इस कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी सहित महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी पहुंचने वाली थी. ग्रामीणों के बैठने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम शुरू होने वाला था, तभी टेंट का कर्मचारी राम अवतार कंवर करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

अस्पताल पहुंची मंत्री राजवाड़े

कार्यक्रम में मौजूद लोग तत्काल टेंट वाले को लेकर भैयाथान अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल, हादसे की वजह से मृतक को दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी और शिविर स्थगित कर दिया गया. मृतक के परिवार को मंत्री ने मदद की बात कही है और प्रशासन को भी निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें :- सरकारी टीचर के ऑर्केस्ट्रा में ठुमके और गाली-गलौज, शिक्षक का शर्मनाक वीडियो आया सामने

ऐसे हुई मौत

मामले की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, टेंट वाले के द्वारा हुकिंग करके बिजली ली गई थी और सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- Khan Sir Marriage: खान सर ने गुपचुप रचाई शादी, कोचिंग में छात्रों से भी किया ये वादा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close