
Mahtari Vandan Yojana Application Apply Last Date: महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) से वंचित महिलाओं को आवेदन करने के लिए अब आखिरी मौका है, क्योंकि आवेदन करने के लिए एक दिन शेष बचे हैं. दरअसल, महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 है.
महतारी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार क्षेत्र में वंचित महिलाओं को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) का लाभ लेने के लिए फिर से आवेदन करने का मौका मिला है. आवेदन करने के लिए 15 अगस्त 2025 से प्रक्रिया शुरू हो गई है.
महतारी वंदन योजना आवेदन प्रक्रिया महत्वपूर्ण तिथि?
महतारी वंदन योजना आवेदन प्रक्रिया शुरू - 15 अगस्त 2025 से
महतारी वंदन योजना आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2025
सत्यापन तिथि- 15 सितंबर 2025
वेबपोर्टल पर आवेदन अपलोड करने की तिथि- 16 से 25 सितंबर 2025
किन महिलाओं को मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ?
आवेदन भरने की शुरुआत बस्तर जिले से होगी. ऐसे में इसका लाभ बस्तर संभाग में नियद नेल्ला नार योजना से जुड़े गांव की वंचित महिलाओं को होगा. यह पहल जिला प्रशासन बीजापुर की ओर से की जा रही है. बता दें कि नियद नेल्ला नार क्षेत्र के अंतर्गत संचालित 53 शिविरों से जुड़ी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.
नियद नेल्लानार योजनांतर्गत (Niyad Nellnar) आने वाले गांवों में महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जाएंगे. 15 से 31 अगस्त तक आंगनबाड़ी केन्द्रों (Anganwadi Centres) के माध्यम से यह आवेदन स्वीकृत होंगे. वहीं 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन (Verification of Application) किया जाएगा. इसके बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेब पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.
महतारी वंदन योजना के लिए कौन कर सकता है आवेदन? (Who is eligible for Mahtari Vandan Yojana)
- महातरी वंदन योजना में पात्रता के लिए शर्ते रखी गई हैं.
- आवेदन केवल वहीं महिलाएं कर सकती हैं, जिनकी उम्र 21 साल पूरी हो चुकी है. (महिलाओं की आयु कम-से-कम 21 वर्ष होनी चाहिए)
- इसके अलावा विवाहित महिलाएं जो छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हैं.
- विधवाएं, तलाकशुदा महिलाएं और परित्यक्त महिलाएं महातरी वंदन योजना के लिए पात्र हैं.
कैसे जुड़वाएं महतारी वंदन योजना में अपना नाम? (Mahtari Vandana Yojana Apply)
- अगर आपका नाम अबतक महतारी वंदन योजना में नहीं जुड़ा है तो इसके लिए आप 15 से 31 अगस्त 2025 तक नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाना होगा.
- आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से यह आवेदन स्वीकृत होंगे.
- वहां आवेदन फॉर्म लेकर सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- साथ ही मांगे गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी जमा करना होगा.
- चरणबद्ध सत्यापन के बाद पात्र महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
महतारी वंदन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Mahtari Vandan Yojana Required Documents)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण
- विवाह प्रमाण पत्र/सम्बंधित प्रमाण
- बैंक पासबुक/खाता विवरणवोटर आईडी
- पासपोर्ट फोटो
- राशन कार्ड फॉर्म
महतारी वंदन योजना क्या है, इसकी शुरुआत कब हुई? (What is Mahtari Vandan Yojana)
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक पहल है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना , उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और परिवारों में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है. इस योजना की शुरुआत 10 मार्च, 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा की गई थी. इसके तहत पात्र विवाहित महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.वर्तमान में राज्य में 69.19 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ की मिट्टी से एक बेटे ने संजो दी विरासत, 100 साल पुरानी है अनोखी मटपरई शिल्पकला