विज्ञापन

एमपी में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट, खोले गए ओंकारेश्वर डैम के गेट, अलर्ट पर जिला प्रशासन

Heavy Rains in MP: एमपी के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. इसके कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. नर्मदा के कछार में हो रही भारी बारिश के बाद इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम के गेट खोल दिए गए हैं.

एमपी में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट, खोले गए ओंकारेश्वर डैम के गेट, अलर्ट पर जिला प्रशासन
भारी बारिश के कारण खंडवा में खोला गया डैम का गेट

Omkareshwar Dam Gates open: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अति भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. इसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट पर है और नगरवासियों को सचेत कर रही है. इसी बीच, निमाड़ अंचल में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर जारी है. निमाड़ के खंडवा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर जिलों में लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है. इस दौरान नर्मदा नदी के ऊपरी कछार के क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा ब्लॉक स्थित इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम के रिजर्वायर क्षेत्र में पानी का स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है. एशिया की सबसे बड़ी 1000 मेगावाट की परियोजना इंदिरा सागर डैम के साथ ही करीब 520 मेगावाट क्षमता वाले ओंकारेश्वर डैम के गेट खोले गए हैं.

इन जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

एमपी मौसम विभाग ने बड़वानी और धार जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, देवार, मंदसौर, नीमच और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज जिलों के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :- 3 अक्टूबर से फिर किसानों के बीच पहुंचेंगे वैज्ञानिक; विदिशा में शिवराज की साइकिल यात्रा, जानिए क्या कहा?

ओंकारेश्वर डैम के गेट खोले गए

खंडवा जिले में नर्मदा के ऊपरी कछार में हो रही अच्छी बारिश के चलते जिले के दोनों बांध लबालब हो रहे हैं. यहां तवा बांध और होशंगाबाद के हंडिया से छोड़े जा रहे पानी के चलते इंदिरा सागर डैम का जल स्तर बढ़ा है. इसके बाद इंदिरा सागर बांध के 12 गेट आधा-आधा मीटर तक खोलकर करीब 1488 क्यूमेक्स पानी छोडना शुरू किया गया है. हालांकि, यहां से पूर्व से ही 8 टरबाइन के जरिये करीब 1840 क्यूमेक्स पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है. इस तरह, इंदिरा सागर से कुल 3328 क्यूमेक्स पानी छोड़ने के बाद आगे के ओंकारेश्वर डैम में भी बांध का जल स्तर बढ़ा है.

ये भी पढ़ें :- लटकती छत और दरकती दीवारों के बीच झूल रहा बच्चों का भविष्य, शिक्षकों से लेकर बच्चे तक परेशान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close