विज्ञापन

नगर पंचायत अध्यक्ष पुलिस हिरासत में, महिला से छेड़छाड़ के लगे हैं आरोप, समर्थकों ने घेरा थाना

Nagar Panchayat Adhyaksh:नगर पंचायत अध्यक्ष पर एक महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला? 

नगर पंचायत अध्यक्ष पुलिस हिरासत में, महिला से छेड़छाड़ के लगे हैं आरोप, समर्थकों ने घेरा थाना

Nagar Panchayat Adhyaksh In Police custody: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर है. यहां के तुमगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष बलराम कांत साहू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एक महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप अध्यक्ष पर लगा है.

ये है मामला

दरअसल नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष बलराम कांत साहू पर एक महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में पुलिस ने अध्यक्ष के खिलाफ बी एन एस की धारा 351(3) , 296 , 74 , 75(2)  के तहत मामला दर्ज किया. शनिवार की सुबह पुलिस पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर थाने चली गई. जैसे ही इसकी सूचना अध्यक्ष के समर्थकों को मिली सभी थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर नारेबाजी करने लगे. 

BJP से बागी होकर लड़ा था चुनाव

तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम कांत साहू पहले बीजेपी में थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इसमें उन्हें जीत भी हासिल हुई थी. नगर पंचायत अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. छेड़छाड़ के मामले को समर्थक राजनीतिक साजिश बता रहे हैं. हालांकि पुलिस की जांच में पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस अफसरों का कहना है कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है इसलिए थाने ले जाया गया है. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों का नया टारगेट शिक्षादूत! एक और को किडनैप किया फिर मर्डर कर फेंक दिया शव, भारी दहशत

ये भी पढ़ें No Work No Payment: ड्यूटी से गायब हैं तो नहीं मिलेगी सैलरी, स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की कर ली बड़ी तैयारी


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close