Loksabha Election 2024 : राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं. इनके नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने इन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है.
ये नेता BJP में हुए शामिल
बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को चुनाव होगा. आज बुधवार को नामांकन फ़ार्म का आखिरी दिन है. कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा और भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप ने नामांकन फ़ार्म भरा है. भाजपा के प्रत्याशी का नामांकन फार्म भरवाने सीएम विष्णु देव साय सहित कई बड़े नेता आज जगदलपुर में जुटे हैं. नामांकन फ़ार्म भरने के पहले एक सभा हुई. जिसमें जगदलपुर की नगर निगम की महापौर सफीरा साहू,पार्षद, बीजापुर जिले के रहने वाले युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. सीएम विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य नेताओं ने इन सभी का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh: कांग्रेस प्रत्याशी लखमा पर FIR के बाद इस नेता ने दिया ये बड़ा बयान, बोले- मुंहतोड़...
पार्टी से नाराजगी बनी वजह
दरअसल ये सभी लम्बे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. अजय सिंह और बीजापुर के कांग्रेसी विधायक विक्रम मंडावी के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था. अपनी सरकार में रहते हुए अजय ने खुलकर भ्रष्टाचार का विरोध किया था. ऐसे में उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था. इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव के पहले जिला बदर की कार्रवाई भी की गई थी. अब अजय सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए भाजपा की सदस्यता ले ली है.