Chhattisgarh News: छतीसगढ़ के बस्तर में CRPF जवानों से भरी बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. इस घटना में 10 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. जहां इलाज चल रहा है. पूरा मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक़ दंतेवाड़ा के फरसपाल में चुनाव ड्यूटी निपटाकर CRPF के जवान जगदलपुर की और आ रहे थे. इस बीच कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट के पास स्कॉर्पियो वाहन को बचाते हुए बीएस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस बस में 32 जवान सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना में 10 जवान घायल हो गए हैं. जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन सभी को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हाल जानने पहुंचे विधायक
इधर जैसे ही इस घटना की जानकारी चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनायक गोयल को मिली वे तुरंत घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचे. यहां घायलों का हाल जाना. विधायक ने घायल जवानों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए. विधायक ने कहा कि ज़रूरत पड़ती है तो बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाएगा. बता दें कि 19 अप्रैल को बस्तर में लोकसभा चुनाव था. इसके लिए क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों के अलावा दूसरे राज्यों से भी फ़ोर्स भेजी गई थी. मध्य प्रदेश से भी CRPF के जवान यहां चुनावी ड्यूटी करने के लिए आए थे. लौटते वक़्त हादसे का शिकार हो गए.