विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर दावेदारों का कैसा बन रहा है समीकरण? जानिए यहां...

सरगुजा से पिछली बार भाजपा की रेणुका सिंह लोकसभा सदस्य चुनी गई थीं. इस बार रेणुका विधानसभा चुनाव 2023 में विधायक बन चुकी हैं. उनकी जगह भाजपा के नेता विजय नाथ सिंह को भाजपा मैदान में उतार सकती है, जो कि संघ के करीबी हैं. हालांकि इस सीट पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक पैकरा का नाम भी चल रहा है. इसके अलावा भाजपा नेता रामलखन पैकरा भी प्रबल दावेदार हैं. ये सरगुजा भाजपा के जिला मंत्री हैं. ये भी संघ के करीबी हैं. कमलभान सिंह के नाम की भी चर्चा है.

लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर दावेदारों का कैसा बन रहा है समीकरण? जानिए यहां...

BJP Lok Sabha Candidate: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति पर काम शुरू कर चुकी है. वहीं दूसरी ओर राजीनितक गलियारों में बीजेपी के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाओं का दौर भी खूब चल रहा है. आज हम आपको छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के उन संभावित उम्मीदवारों के नाम यहां पर बताने जा रहे हैं जिन पर भारतीय जनता पार्टी दांव लगा सकती है. 

1. दुर्ग सीट (Durg Lok Sabha Constituency)

पार्टी सूत्रों के अनुसार दुर्ग से लोकसभा सदस्य विजय बघेल को पार्टी दोबारा मैदान में उतार सकती है. विधानसभा चुनाव 2023 में भी पार्टी ने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने मैदान में उतारा था. विजय दमदारी के साथ चुनाव लड़े, हालांकि वह चुनाव हार गए थे.

2. कोरबा (Korba Lok Sabha Constituency)

भाजपा पिछले चुनाव में यह सीट हार गई थी. सूत्रों के अनुसार इस पर इस सीट से पूर्व राज्यसभा सदस्य रहीं सरोज पांडेय को पार्टी मैदान में उतारने पर विचार कर रही है.

3. राजनांदगांव (Rajnandgaon Lok Sabha Constituency)

इस सीट में अभी भाजपा से लोकसभा सदस्य संतोष पांडेय हैं. उनकी टिकट कटने की स्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर फिर दांव खेल सकते हैं.

4. बिलासपुर (Bilaspur Lok Sabha Constituency)

बिलासपुर लोकसभा सीट अभी रिक्त है. यहां भाजपा के अरुण साव लोकसभा सदस्य रहे. उप मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया. उनकी जगह इस बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जुड़े डॉ विनोद तिवारी, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के डॉ ओम माखीजा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि यहां शील साहू, भूपेंद्र सवन्नी, रजनीश सिंह के नाम चर्चा में सामने आए हैं.

5. जांजगीर-चांपा (Janjgir–Champa Lok Sabha Constituency)

इस सीट में भाजपा एक बार कमला पाटले को टिकट दे सकती है. पिछली बार उनकी टिकट काटी गई थी. वह लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. अभी इस सीट से भाजपा के लोकसभा सदस्य गुहाराम अजगले हैं.

6. सरगुजा (Sarguja Lok Sabha Constituency)

यहां पिछली बार भाजपा की रेणुका सिंह लोकसभा सदस्य चुनी गई थीं. इस बार रेणुका विधानसभा चुनाव 2023 में विधायक बन चुकी हैं. उनकी जगह भाजपा के नेता विजय नाथ सिंह को भाजपा मैदान में उतार सकती है, जो कि संघ के करीबी हैं. हालांकि इस सीट पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक पैकरा का नाम भी चल रहा है. इसके अलावा भाजपा नेता रामलखन पैकरा भी प्रबल दावेदार हैं. ये सरगुजा भाजपा के जिला मंत्री हैं. ये भी संघ के करीबी हैं. कमलभान सिंह के नाम की भी चर्चा है.

7. बस्तर (Bastar Lok Sabha Constituency)

इस सीट से भाजपा के पूर्व लोकसभा सदस्य दिनेश कश्यप, रूप सिंह मंडावी के नाम की चर्चा है. महिलाओं में कोंडागांव की विधायक लता उसेंडी, दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी के नाम की भी चर्चा है.

8. कांकेर (Kanker Lok Sabha Constituency)

कांकेर से वर्तमान लोकसभा सदस्य मोहन मंडावी व भाजपा नेता हीरा मरकाम की दावेदारी चल रही है.

9. रायपुर (Raipur Lok Sabha Constituency)

वर्तमान के लोकसभा सदस्य सुनील सोनी को टिकट मिल सकती है. कोई बड़ा उलटफेर हुआ तो इस सीट पर संघ के प्रांत संघचालक डॉ पूर्णेंदु सक्सेना, भाजपा के महामंंत्री संजय श्रीवास्तव व भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता के नाम की चर्चा है.

10. रायगढ़ (Raigarh Lok Sabha Constituency)

रायगढ़ की सीट अभी रिक्त है. यहां की लोकसभा सदस्य गोमती साय विधायक निर्वाचित हो चुकी हैं. यहां सेवानिवृत्त आइएएस आरपी साय व जशपुर के विधायक रायमुनि भगत के नाम की चर्चा है.

11. महासमुंद (Mahasamund Lok Sabha Constituency)

इस सीट से वर्तमान लोकसभा सदस्य चुन्नीलाल साहू, विधायक अजय चंद्राकर की दावेदारी मजबूत है.

यह भी पढ़ें : MP में नई पहल: CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, उज्जैन से PM श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close