Lok Sabha 2024 Candidates: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम चुनाव 2024 (General Elections 2024) के तारीखों का ऐलान कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल से पहले चरण के मतदान के साथ चुनाव शुरू होंगे. इसके परिणाम चार जून को जारी किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में पूरा किया जाएगा. यहां के सभी 11 सीटों पर प्रतियोगिता बहुत कड़ी है.
छत्तीसगढ़ में तीन चरण में पूरे होंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 पहले तीन चरणों में पूरे किए जाएंगे. चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा चरण 26 अप्रैल को और तीसरा चरण 7 मई को होगा. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. सभी 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने कई दिग्गज चेहरों को मौका दिया है.
इन चरणों में होंगे इन जगहों पर मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इस चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होगा. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा जिसके अंतर्गत राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. इसमें कोरबा, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, जांजगीर चांपा और रायगढ़ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
इन दिग्गजों से है पार्टी को आस
छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीट हैं. इनमें से राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, जांजगीर और कोरबा ऐसी सीटें हैं जो सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती हैं. इन सीटों पर पूरे देश की नजरें होती हैं. इस बार भाजपा और कांग्रेस ने अपने कई दिग्गज चेहरों को इन सीटों पर आमने-सामने की लड़ाई के लिए मैदान में उतारा हैं.
भूपेश बघेल को प्रमोशन का मौका
भाजपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव से भाजपा ने संतोष पांडेय को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने भूपेश बघेल को अपना उम्मीदवार चुनाव है. फिलहाल वह पाटन से विधायक है. बता दें कि राजनांदगांव सीट में ओबीसी वोटर्स की संख्या अधिक है. सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सीएम बघेल की सियासी लड़ाई देखने लायक होगी.
इन्हें मिला दोबारा मौका
कांग्रेस ने डॉ. शिव कुमार डहरिया को दूसरी बार प्रत्याशी बनाकर लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है. इससे पहले वो भाजपा के खुशवंत साहेब से विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसके बाद भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए जांजगीर-चांपा से दोबारा मौका दिया है. भाजपा ने इस सीट पर कमलेश जांगड़े को अपना उम्मीदवार बनाया है.
पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी कांग्रेस ने दोबारा मौका देते हुए महासमुंद सीट से मैदान में उतारा है. यहां इनके सामने भाजपा ने रूपकुमारी चौधरी को टिकट दिया है. ताम्रध्वज साहू इससे पहले दुर्ग के सांसद रह चुके हैं. लेकिन, इस बार यहां हुए विधानसभा चुनाव हार गए थे. ये इलाका साहू बाहुल्य है. ऐसे में ये सीट भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Polls 2024: चुनाव तारीखें आने के बाद कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता को दिया खास मैसेज, जानिए यहां
महिलाएं आमने-सामने
छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट अब हॉट सीट बन गई है. यहां भाजपा ने सरोज पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है. इनके सामने मौजूदा सांसद कांग्रेस की ज्योत्सना महंत चुनाव लड़ेंगी. ज्योत्सना छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष और कद्दावर नेता चरणदास महंत की पत्नी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जिन दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, उनमें से एक सीट ये भी थी.
ये भी पढ़ें :- MP Lok Sabha Election 2024 Voting Dates: 4 चरणों में मतदान, BJP-कांग्रेस के ये धुरंधर क्या फतह करेंगे मैदान!