विज्ञापन

'साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान', सीएम ने दी बधाई, बचपन की स्मृतियां हुईं ताजा

CM Vishnu Dev Sai congratulated Vinod Kumar Shukla : छत्तीसगढ़ का गौरव और मान बढ़ा है. ये अवसर दिलाया है साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ने. इस बीच ज्ञानपीठ सम्मान की घोषणा पर सीएम साय ने सभी प्रदेशवासियों की तरफ से शुक्ल को बधाई दी है.

'साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान', सीएम ने दी बधाई, बचपन की स्मृतियां हुईं ताजा

Vinod Kumar Shukla Will Get Jnanpith Award : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को राजधानी रायपुर स्थित वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. मुख्यमंत्री साय ने शुक्ल को ज्ञानपीठ सम्मान की घोषणा पर उन्हें  हार्दिक बधाई दी. सीएम ने विनोद कुमार शुक्ल से कहा कि आपने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. इस बीच सभी प्रदेशवासियों की तरफ से शुक्ल का सम्मान करते हुए उन्हें शॉल-श्रीफल और बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह नंदी भेंट किया.

'यह मेरा सौभाग्य है'

मुख्यमंत्री ने विनोद कुमार शुक्ल से कहा कि साहित्य के क्षेत्र में आपके विशिष्ट योगदान पर आपको देश का सबसे प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ सम्मान दिए जाने की घोषणा से पूरा प्रदेश गौरवान्वित अनुभव कर रहा है. यह मेरा सौभाग्य है कि आज खुशी के इस पल में आपसे भेंट करने का मुझे अवसर मिल रहा है.

'राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी है'

मुख्यमंत्री ने विनोद कुमार शुक्ल का कुशल क्षेम पूछते हुए उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आप राजनांदगांव के रहने वाले हैं. राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी है. वहां गजानन माधव मुक्तिबोध, डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी और बलदेव प्रसाद मिश्र जैसे साहित्यकारों ने अपनी साहित्य साधना की है.

नांदगांव की स्मृतियां उनके साथ साझा की

मुख्यमंत्री द्वारा राजनांदगांव का जिक्र किए जाने पर शुक्ल ने अपने बचपन के नांदगांव की स्मृतियां उनके साथ साझा की. शुक्ल ने कहा कि मेरा जन्म राजनांदगांव में हुआ. बचपन का वह नांदगांव आज भी मेरे मन पर छाया हुआ है. मैं आज भी वहां जाता हूं, तो उसी नांदगांव को ढूंढने की कोशिश करता हूं. मगर अब समय के साथ काफी बदलाव आ गया.

परिवारजनों से भी मिले सीएम

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्यमंत्री ने विनोद कुमार शुक्ल के परिवारजनों से भी मुलाकत की और उनका हाल-चाल जाना. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी आलोक सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानन्द, जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल, रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और विनोद कुमार शुक्ल के परिवारजन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- नक्सल इलाकों में ‘आईईडी अलर्ट', बौखलाए माओवादियों ने बढ़ाया खतरा

ये भी पढ़ें- RR vs SRH: 100 ठोक कम बैक की तैयारी में Ishan Kishan, हैदराबाद का IPL में दूसरा High Score

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close