
बलौदा बाजार जिले में 23 मार्च को एक बड़ी साक्षरता परीक्षा होने जा रही है. इस परीक्षा में 17,626 लोग शामिल होंगे. इसका मकसद है जिले में पढ़ाई-लिखाई बढ़ाना और सभी को बुनियादी शिक्षा से जोड़ना. ये परीक्षा पूरे देश में एक साथ हो रही है जिसे केंद्र सरकार चला रही है. इसका नाम है उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम.... बता दें कि परीक्षा को लेकर जिले में बड़े पैमाने पर तैयारी हुई है. कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि सब मिलकर काम करें ताकि बलौदा बाजार पढ़ाई के मामले में आगे बढ़ सके. इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि सरकार ने जिले को 25 हजार लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य दिया था. लेकिन जिले में इससे भी ज्यादा, यानी 26,953 लोगों का सर्वे पूरा हो चुका है. साथ ही 2,756 स्वयंसेवी शिक्षक भी जुड़ चुके हैं, जो पढ़ाने का काम कर रहे हैं. सभी शिक्षार्थियों और शिक्षकों का नाम उल्लास ऐप में दर्ज कर लिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस परीक्षा से जिले की साक्षरता दर बढ़ेगी और समाज के हर वर्ग को पढ़ने-लिखने का मौका मिलेगा. सरकार चाहती है कि हर व्यक्ति पढ़ना-लिखना सीखे और शिक्षा से जुड़कर अपना जीवन बेहतर बनाए.
किस तरह की होगी परीक्षा ?
परीक्षा में कुल 150 अंक के सवाल होंगे. इसमें तीन विषय होंगे-
- पढ़ना – 50 अंक
- लिखना – 50 अंक
- गणित – 50 अंक
परीक्षा का दिन और समय क्या रहेगा ?
जो लोग ये परीक्षा पास करेंगे...उन्हें सरकार की तरफ से साक्षरता प्रमाण पत्र मिलेगा. ये प्रमाण पत्र राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) और स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से दिया जाएगा. परीक्षा 23 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. जो भी इस परीक्षा में बैठना चाहता है, वह अपने समय अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकता है और परीक्षा दे सकता है.
ये भी पढ़ें :
Online Exam दो और पाओ 1 लाख की नौकरी, ये बैंक दे रहा PO की Job ! करें ये काम
घर-घर जाकर बुलाया जाएगा
परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी सवाल-जवाब की पुस्तिकाएं गांव और वार्डों में भेज दी गई हैं. परीक्षा से एक-दो दिन पहले स्वयंसेवी शिक्षक और केंद्र प्रमुख घर-घर जाकर पीला चावल और एक पर्ची देंगे, जिसमें परीक्षा का न्योता होगा. इसका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग परीक्षा में हिस्सा लें.
ये भी पढ़ें :
सरकारी नौकरी का मौका ! 10वीं पास वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, देखें डिटेल