विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2025

Chhattisgarh Liquor Scam : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को कोर्ट लेकर पहुंची ED, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड

ED Action in Raipur: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पांच दिन की रिमांड के बाद ईडी ने उसे कोर्ट में पेश किया है. इसके बाद से पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं.

Chhattisgarh Liquor Scam : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को कोर्ट लेकर पहुंची ED, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी लेकर पहुंची कोर्ट

Chaitanya Baghel Case: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला (Chhattisgarh Liquor Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) को ईडी कोर्ट लेकर पहुंची है. मामले में पांच दिनों की रिमांड के बाद कोर्ट में चैतन्य को पेश किया गया है. पांच दिनों तक ED ने चैतन्य बघेल से पूछताछ की है. इसके बाद कांग्रेस ने रायपुर में आर्थिक नाकेबंदी की है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मामले को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है.

14 दिन की रिमांड मांगी

ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को पांच दिनों के लिए रिमांड में लिया था. इस दौरान चैतन्य से शराब घोटाला मामले में विस्तार से पूछताछ की गई. चैतन्य को ईडी ने मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया है. आगे इस मामले की जानकारी सामने नहीं आई है. ईडी ने कोर्ट से चैतन्य के लिए 14 दिन की न्यायिक रिमांड मांगी है.

ये भी पढ़ें :- CG News: भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ली, जानिए क्या है मामला?

कांग्रेस कर रही प्रदर्शन

शराब घोटाले मामले में ED द्वारा पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी की. रायपुर के वीआईपी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को रोक दिया, जिससे लंबी कतार लग गई. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है.

ये भी पढ़ें :- दंतेवाड़ा के एक प्राइमरी स्कूल में चल रहा है कॉलेज! 8 वर्षों से न बिल्डिंग बनी न छात्रावास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close